सरकारी बसों से तेल चोरी रोकने के लिए बनाई छापामार टीमें : तीन-तीन टीमें 24 घंटे रखेंगी पैनी नज़र, मंत्री को करेंगी सीधे रिपोर्ट

Chandighar News : चंडीगढ़ । सरकारी बसों से तेल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने तीन राज्य स्तरीय टीमें सहित डीपू स्तरीय छापेमार टीमें गठित की हैं। जो राज्य में निरंतर छापे मारेंगी। राज्य स्तरीय तीनों टीमों को सीधे तौर पर परिवहन मंत्री को रिपोर्ट करने के लिए पाबंद किया गया है। जबकि डिपो स्तरीय टीमें सम्बन्धित जनरल मैनेजर व डिपो मैनेजर को रिपोर्ट करेंगी। 

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री सरदार भुल्लर ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग मीटिंगों में तेल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों और ड्राइवरों और कंडक्टरों से सहयोग की माँग की थी परन्तु इसके बावजूद बसों में से तेल चोरी की खबरें मिल रही हैं। 

परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य स्तरीय छापामार टीमें कभी भी कहीं भी छापा मार सकती हैं और उनको सीधे तौर पर रिपोर्ट करेंगी। इसी तरह एक दिन में अपनी 8-8 घंटों की रोटेशन ड्यूटी के दौरान डिपो स्तरीय 3-3 टीमें सम्बन्धित बस स्टैंड और वर्कशाप में आने-जाने वाली और रात को रुकने वाली बसों में से डीज़ल चोरी को पकड़ने के लिए पैनी नज़र रखेंगी। सम्बन्धित जनरल मैनेजर व डिपो मैनेजर को रिपोर्ट करेंगी। 

Banner Ad

हफ्ते में 3 दिन होगी चैकिंग  : उन्होंने बताया कि समूह जनरल मैनेजरों व डिपो मैनेजरों को डिपो स्तर पर इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों की 3-3 टीमें गठित करने के लिए पहले ही लिखित हिदायत कर दी गई है।

डिपो स्तरीय टीमों की रिपोर्ट जनरल मैनेजर व डिपो मैनेजर हर 15वें दिन मुख्यालय को भेजनी होगी। कैबिनेट मंत्री ने समूह जनरल मैनेजरों व डिपो मैनेजरों को हिदायत दी है कि वह हफ़्ते में 3 दिन (मंगलवार, गुरूवार और शनिवार) ख़ुद चैकिंग करेंगे और पकड़े हुए मामलों सम्बन्धी रिपोर्ट मैनेजिंग डायरैक्टर को पेश करेंगे। 

चोरी मिली तो जिम्मेदार होंगे मैनेजर : परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहाकि मुख्यालय द्वारा समय-समय पर चैकिंग टीमों की कारजगुज़ारी देखी जायेगी। उन्होंने बड़े सख़्त लहज़े में कहाकि मुख्यालय की चैकिंग टीम द्वारा किसी बस स्टैंड पर डीज़ल चोरी पकड़े जाने पर सारी ज़िम्मेदारी सम्बन्धित बस स्टैंड पर तैनात चैकिंग टीमों और सम्बन्धित जनरल मैनेजर व डिपो मैनेजर की होगी। 

फोन व ईमेल भी जारी की गई : उन्होंने कहाकि डिपो में स्थित कोई अधिकारी व कर्मचारी तेल चोरी सम्बन्धी सूचना गुप्त तौर पर देना चाहता हो तो वह टेलीफ़ोन नंबर 0172- 2704790 और ईमेल पते dir.tpt@punbus.gov.in पर बता सकता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter