1665 करोड़ से होगा 101 नगरीय निकायों में जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं जल स्रोतों का कायाकल्प : प्रस्तावों को तकनीकी समिति ने दी स्वीकृति

भोपाल  : प्रदेश के 101 नगरीय निकायों में जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं जल स्रोतों का कायाकल्प किया जायेगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि राज्य स्तरीय तकनीकी समिति ने अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 में 1665 करोड़ 2 लाख रूपये लागत की 101 परियोजना को स्वीकृति दी गई है।

मंत्री सिंह ने बताया है कि अमृत 2.0 में 76 नगरीय निकायों में 1625 करोड़ 65 लाख रूपये लागत की जल प्रदाय योजनाओं और 25 नगरीय निकायों में 39 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत की जल-संरचनाओं का काया-कल्प किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आगामी 1 से 2 वर्ष में जल संरचनाओं का काया-कल्प हो जायेगा। साथ ही दो वर्ष में जल प्रदाय परियोजनाएँ भी धरातल पर नजर आने लगेंगी। प्रदेश में घर-घर नल से जल पहुँचाने तथा जल स्रोतों के कायाकल्प पर तेजी से काम किया जा रहा है।

25 जनवरी को मनाया जाएगा 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस : प्रदेश में 25 जनवरी को 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

समारोह के दौरान नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला सहित जिला प्रशासन भोपाल, उच्च शिक्षा और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter