क्या जल्द बंद हो सकता हैं शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ? , सम्राट की मौत को लेकर मेकर्स पर जमकर भड़क रहे फैंस !

मुंबई : स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ अब दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता कावा रहा हैं कभी एक समय पर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ ये सीरियल अब दर्शकों लिए बर्दाश के बहार होरहा हैं । समय-समय पर शो के मेकर्स ने इतनी सारे ट्विस्ट से फैंस को सरप्राइज दे दिया की अब दर्शकों ने शो को देखना बंद कर मेकर्स को return गिफ्ट देदिया हैं । शो की कहानी में सम्राट की मौत के ट्रेक को देखकर दर्शकों का गुस्सा भड़क गया है। मेकर्स द्वारा सम्राट की मौत दिखाए जाने के बाद से फैंस ने “शेम ऑन स्टार प्लस” ट्रेंड चलाना शुरू कर दिया है।

‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। शो को लेकर स्टार प्लस पर इन दिनों दर्शकों का गुस्सा जमकर फूट पड़ा है। कारण स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के किरदारों को उनकी सही पोजिशन के हिसाब से न रखकर मनमानी करने का आरोप है। ट्विटर पर लाखों की दर्शकों के कमेंट की बाढ़ सी आ गई है।

क्या जल्द बंद हो सकता हैं शो ?
हलाकि इतनी नेगेटिव मोमेंट के साथ शो में अभी भी बहुत सी कहानी और ट्विस्ट का आना बाकी हैं लेकिन दर्शकों का इतना गुस्सा देख मेकर्स भी टेंशन में हैं और उन्होंने जैसा सोचा था की सम्राट के जाने के बाद की कहानी से शो में एक नया मोड़ आएगा और पाखी – विराट साई का एक अलग ही लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा लेकिन उसको बिलकुल उल्टा होगया हैं।

दर्शकों का सम्राट के साथ एक अलग ही अततचमेंट होगया था और उसकी मौत का scene देख कर दर्शकों काफी नाराज़ होगए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की मेकर्स दर्शकों को मना पाएंगे की नहीं।

दर्शकों की मांग पर मेकर्स करेंगे बदलाव : सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शो में सम्राट की मौत का टि्वस्ट दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा था। जिसके बाद दर्शकों ने इसे हटाने की मांग शुरू कर दी थी।

विराट और पाखी को साथ देख मचा बवाल : अक्सर फैंस अपने चहेते सितारों की आनस्क्रीन जिंदगी में आने वाली दिक्कतों को भी पसंद नहीं करते। इस वजह से कई बार दर्शक सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें : ‘गुम है किसी प्यार में’ शो की जोड़ी बदलने पर फैंस का भड़का गुस्सा, ट्रेंड हुआ #ShameOnStarPlus, टि्वटर पर मचा रहा बवाल!

ट्विटर पर ‘स्टार प्लस तुम पर शर्म आती है’ ट्रेंड हो रहा है। दरअसल एक टीवी शो में जोड़ियों को लेकर मुकाबला चल रहा है। जिसमें अनुपमा, अनुज कपल हैं, इमली और आर्यन कपल हैं, अक्षरा और अभिमन्यु कपल हैं, प्रीशा और रूद्र कपल हैं।

 

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

लेकिन गुम है किसी के प्यार में सीरियल में बने देवर भाभी उर्फ विराट और पत्रलेखा कपल्स के रुप में शामिल किए गए हैं। जबकि शो में असली कपल्स साईं और विराट है। ऐसे में उन्हें ही जोड़ी के रुप में पेश किया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसे नहीं किए जाने पर चैनल की खूब थू-थू हो रही है।

ट्रेंड हुआ #ShameOnStarPlus : सोशल मीडिया पर स्टार प्लस के ट्रोल होने की वजह शो ‘गुम है किसी प्यार में’ बन गया है। यहां शो में साईं का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह के फैंस काफी भड़के हुए हैं। उनका आरोप है कि जोड़ी वाले शो में साईं और विराट को कपल के रुप में भेजा जाना चाहिए था।

लेकिन ऐसा न कर रीयल लाइफ में पति-पत्नी नील भट्ट (विराट) और पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) को भेज दिया गया। यह हरकत अब दर्शकों को नागवार गुजर रही है। इस पर एक और यूजर ने लिखा सिर्फ स्टार प्लस ही नहीं बल्कि शेम ऑन जी टीवी, ऐसे शो बनाने के लिए घरेलू हिंसा वगैरह को बढ़ावा देने का काम करते हैं।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

‘गुम है किसी प्यार में’ शो की जोड़ी बदलने पर फैंस का भड़का गुस्सा, ट्रेंड हुआ #ShameOnStarPlus, टि्वटर पर मचा रहा बवाल!

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter