‘गुम है किसी के प्यार में’ साईं से बहू होने का दर्जा छीन लेगी भवानी..! चव्हाण परिवार की मेहमान उछालेंगे इज्जत

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक के बाद एक चुनौती विराट और साईं का रास्ता रोके खड़ी है। साईं का डॉक्टरी का सपना पूरा करने में विराट अपनी जी जान लगा रहा है। वह चाहता है कि भवानी काकू को पता लगे बिना वह किसी तरह साईं की इंटर्नशिप पूरा करा दे। ताकि भवानी की शर्त का मान भी रह जाए और साईं का भी दिल न टूटे।

लेकिन हर बार कोई न कोई नई समस्या विराट की प्लानिंग को बिगाड़ देती है। इस बार साईं की अपने सीनियर डॉक्टर से ही अनबन हो गई। उसने साईं को परेशान करने के लिए अकेले ही मेजर डिलेवरी करने की जिम्मेदारी सौंप दी। जिसमें साईं उलझकर रह जाती है।

इधर अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे विराट को जल्दी घर बुलाने के लिए भवानी, अश्विनी से फोन कराती है। जिस पर विराट उनसे बहाना बना देगा। साईं के घर न लौटने पर भवानी चव्हाण हाउस को सिर पर उठा लेगी। उसके गुस्से का पाखी भी फायदा उठाती है। वह उसके कान भरेगी। शो में लगातार एक्साइटमेंट दर्शकों को कहानी से बांधकर रखेगा।

Banner Ad

साईं पर टूटेगी मुसीबत : अस्पताल में डिलेवरी अकेले कराने की बात साईं विराट को बताती है। वह कहती है कि सीनियर डॉक्टर से उसकी ड्यूटी लगा दी है। जिसके कारण उसे घर लौटने में देरी हो जाएगी। यह सुनकर विराट परेशान हो जाता है। वह किसी तरह साईं को जल्दी घर वापिस आने के लिए कहता है। साईं अपनी मुसीबत में फंसकर रह जाती है।

चव्हाण हाउस में उछलेगी भवानी की इज्जत : साईं के अस्पताल से सही समय पर घर नहीं पहुंच पाती। इधर उसकी मुंह दिखाई और हल्दी कुमकुम के लिए महिला मेहमान चव्हाण हाउस आ जाती है।

CONNECT WITHUS FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

साईं के न मिलने पर औरतें भवानी को खूब कडवी बातें सुनाती है। परिवार के सदस्यों के सामने महिलाएं भवानी का मजाक उड़ा देती है। अपनी इज्जत उछलती देख भवानी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

घर पहुंचने से पहले विराट और साईं में होगी बहस : साईं किसी तरह उस औरत की डिलेवरी करवा देती है। डिलीवरी के कारण लेट हुई साईं, जब विराट के पास पहुंचती है तो वह उस पर नाराज होता है।

इसे भी पढ़ें : साईं की जान फंसी आफत में..! नई बहू का मुंह देखे बिना ही लौट जाएंगे मेहमान ?

साईं उसे सीनियर डॉक्टर की धमकी के बारे में बताती है। गुस्से में भरा बैठा विराट, साईं की एक नहीं सुनता और दोनों में बहस हो जाती है। इसके बाद दोनों जब घर पहुंचते हैं तो उनका सामना भवानी से होता है।

साईं को बहू मानने से इंकार करेगी भवानी : घर देर से पहुंचने की समस्या से निबटने के लिए विराट एक प्लान बनाता है। वह भवानी से झूठ बोलता है उसकी कार का टायर पंचर हो गया था और वह दुर्घटना का शिकार होते होते बचा है।

 

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

 

साईं इस झूठ में विराट का साथ नहीं देती। साईं अपनी इंटर्नशिप की बात भवानी के सामने बेधड़क कह देती है। जिसे सुनकर भवानी का खून खौल जाता है। वह साईं से बहू होने का भी हक छीनने लेने की बात कहती है। भवानी कहती है कि आज से साईं को वह अपनी बहू नहीं मानेगी।

साईं की जान फंसी आफत में..! नई बहू का मुंह देखे बिना ही लौट जाएंगे मेहमान ? भवानी के गुस्से से हिला चव्हाण हाउस

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter