मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में जगताप के आतंक से चव्हाण परिवार दहल उठेगा। भवानी और ओंकार अपनी संपत्ति को बचाने के लिए साईं को विराट से अलग करने की योजना बनाने लगे हैं। इसके लिए भवानी ने वकील को बुलाकर सलाह मशविरा भी ले लिया है। इधर विराट, साईं को निर्दोष साबित करने के लिए अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल करता है। जहां अस्पताल का नर्स स्टाफ और सीनियर डॉक्टर थुरात सभी मिलकर साईं के खिलाफ बयान देते हैं।
लेकिन विराट अपनी जांच पड़ताल जारी रखता है। जिसके बाद उसके हाथ ऐसे सुराग लगेंगे। जिससे यह राज खुलेगा कि पेशेंट मलाल की मौत का असली जिम्मेदार कौन है।

वहीं चव्हाण परिवार के सदस्य साईं को सपोर्ट करने के लिए अपने पैसे और जेबरात लेकर उसके पास आते हैं। जो सभी साईं को समझाएंगे कि वह यह रुपये और पैसे लेकर जगताप के मुंह पर मार दे ताकि उसकी जुबान हमेशा के लिए बंद हो जाए।

शो में अभी साईं को अस्पताल में आने वाली परेशानियों के बारे में दिखाया जा रहा है। लेकिन अपकमिंग एपीसोड में फिर से एक्साईटमेंट बढ़ने वाला है। जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगा।
विराट के सामने बूढ़ा मरीज खोलेगा राज : अस्पताल जहां नर्स से लेकर सीनियर डॉक्टर तक साईं को फंसाने के लिए झूठा बयान देंगे। वहीं एक वृद्ध जिसे साईं ने गुंडे मलाल से बचाया था, वह साईं को देवदूत कहता है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
वह विराट को बताता है कि मलाल से शराब पी थी इस बारे में साईं को कुछ भी नहीं पता था। सीनियर डॉक्टर थुरात ने रुपयों के लालच में गुंडे मलाल को पेनकिलर का डबल डोज दे दिया था। इसके साथ ही सभी नर्स स्टाफ को चुप रहने की धमकी दी थी। यह सुनकर विराट सुराग की तलाश में जुट जाता है।
जगताप ने चव्हाण हाउस का बंद किया बिजली-पानी : इधर जगताप साईं को फोन कर कहता है कि अगर वह उससे शादी कर लेगी तो उसके ऊपर लगाए सारे इल्जाम वापिस ले लेगा। यह सुनकर साईं उस पर गुस्सा हो जाती है और फोन पटक देगी।
इसके बाद जगताप चव्हाण परिवार के सदस्यों में दहशत फैलाने के लिए अपने गुंडे भेजकर उनके घर की पानी, बिजली और फोन की लाइन कटवा देता है। साथ में वीडियो भेजता है जिसमें सबसे साईं की शादी उससे कराने की धमकी देगा।
भवानी रचेगी बढ़ी साजिश : इधर गुंडे जगताप ने साईं से 5 करोड़ का हर्जाना मांगा है। जिस पर परिवार के सदस्य साईं को जेबर और नगदी देने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन भवानी और ओंमकार अपनी संपत्ति बचाने के लिए वकील को बुलाएंगे।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
जहां वह सलाह लेते हैं कि किसी तरह साईं से अपनी संपत्ति बचा सकते हैं। वकील उन्हें सलाह देता है कि अगर विराट साईं को तलाक दे देता है तो साईं का फिर चव्हाण हाउस की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। यह सुनकर भवानी और ओंमकार नई साजिश रचते हैं।