‘गुम है किसी के प्यार में’ पुराने प्रेमी को पाने के लिए अपनी कोख भी दांव लगा देगी पाखी..? साईं और विराट के टूटेंगे दिल!

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में विराट और साईं की जिंदगी में उथल पुथल मची हुई है। साईं के बच्चे खो देने के बाद से विराट और उसके बीच भी दूरियां बढ़ने लगी है। पाखी इसका फायदा उठाने वाली है। वह विराट के करीब पहुंचने के लिए फिर से नई चाल चलने वाली है। चव्हाण हाउस छोड़कर अपनी मां के घर चली आई पाखी फिर से भवानी की शरण में जाने की सोच रही है। वह चव्हाण हाउस पहुंचकर एक बड़ा फैसला सबके सामने रखेगी।

जिसके बाद भवानी और परिवार के अन्य लोग उसके बारे में सोचने को मजबूर हो जाएंगे। कहानी बड़ा टि्वस्ट आने वाला है। जो दर्शकों का रोमांच बढ़ा देगा। पाखी अपनी कोख की दम पर विराट का प्यार पाने की कोशिश करती नजर आएगी।

इधर साईं अस्पताल में गर्भवती महिला मरीजों की सेवा में लग जाती है। जहां उसे अपने मां न बन पाने का दुख सताने लगेगा। लेकिन फिर छोटे बच्चों को देखकर वह मातृत्व का एहसास करती है। अस्पताल की नर्स भी साईं को समझाती है कि उसने डाॅक्टर बनकर मरीजों की सेवा की शपथ ली है। ऐसे में उसे अपनी निजी जिंदगी को डाक्टर की जिंदगी पर हावी न होने देने की सीख देती है।

पाखी छुपकर सुन लेगी विराट की बातें : शो में विराट का हालचाल जानने के लिए निनाद उसे एक रेस्टोरेंट में लेकर आता है। जहां काफी पीते समय वह विराट से साईं और उसकी जिंदगी के बारे में सवाल करता है। निनाद कहता है कि आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा। विराट कहता है कि अब वह साईं का सामना नहीं कर सकता। इसलिए वह उससे दूर रहने के बारे में सोच रहा है। इधर रोहन से मिलने उसी रेस्टोरेंट में पाखी भी पहुंच जाती है। जो विराट की सारी बातें सुन लेगी।

पाखी बनाएगी बड़ा प्लान : विराट की साईं से दूर होने की बात सुनकर पाखी खुश हो जाती है। वह सोचने लगती है कि यही मौका है कि एक बार फिर से विराट के नजदीक पहुंचा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें  : ‘गुम है किसी के प्यार में’ क्या फिर मां बनेगी साईं..?

पाखी चव्हाण हाउस में वापिस लौटने का प्लान बनाती है। इसके लिए वैशाली उसे रोकने की कोशिश करती है। लेकिन पाखी कहती है कि विराट उसका प्यार है। वह उसे पाने के लिए अब ऐसी चाल चलेगी कि कोई उसे दूर नहीं कर पाएगा।

टूटे दिल से साईं करेगी मरीजों की सेवा : साईं भी अब कभी मां न बनने की बात सोचकर अपने टूटे दिल से अस्पताल में मरीजों की सेवा में जुट जाती है। तब एक नवजात बच्चे की दादी उसके पास आती है, जो बच्चे की मां के बेहोश होने के कारण उसे दूध पिलाने की समस्या के बारे में बताती है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

साईं प्यार से उस छोटे बच्चे को गोद में लेती है। जो साईं की बातें सुनकर चुप हो जाता है। वह उसे छाती से लगाकर मातृत्व सुख का एहसास करती है। बच्चे के चुप होने पर वह औरत साईं को आशीर्वाद देती है कि वह एक दिन अच्छी मां जरुर बनेगी।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

‘गुम है किसी के प्यार में’ क्या फिर मां बनेगी साईं..? विराट के साथ सपनों की दुनियां में आएगा एक नन्हा मुन्ना!

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter