‘गुम है किसी के प्यार में’ रिश्वत के मामले में विराट पहुंचेगा सलाखों के पीछे! इधर साईं की इज्जत लूटने की कोशिश करेगा जगताप..?

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में बड़ा जबरदस्त हंगामा होने वाला है। जगताप एक ऐसी साजिश रचने वाला है जिसमें विराट गिरफ्तार हो जाएगा। इसी बीच वह चव्हाण निवास पर दूल्हा बनकर पहुंचेगा। जहां जगताप साईं से शादी करने की जिद करेगा। जगताप का पिता विट्ठल भी उसकी हां में हां मिलाता है।

जगताप की जिद बढ़ती देख साईं उसे परेशान करने का वीडियो बना लेती है। यह देखकर जगताप वहां से खिसकने में ही भलाई समझता है। लेकिन वह इसका बदला लेने की चेतावनी देकर जाता है।

अभी शो में साईं के गिरफ्तार होने का मामला दिखाया जा रहा है। जिसमें विराट साईं को बचाने की कोशिश में लगा रहता है। लेकिन जगताप की धमकियों से पूरा चव्हाण परिवार दहशत में है।

1. जगताप ने माँगा 5 करोड़ का हर्जाने  : भवानी और ओंकार इसके लिए सांई को ही दोषी मान रहे हैं। जगताप के 5 करोड़ हर्जाने की मांग ने भी चव्हाण परिवार की नींद हराम कर दी है। अपकमिंग एपीसोड में कहानी का नया मोड़ और भी एक्साईटेड होने वाला है।

2.जगताप तान लेगा बंदूक : जगताप दूल्हा बनकर चव्हाण निवास पहुंचकर सभी को धमकी देता है। जिस पर गुस्से में सम्राट उसका गला पकड़ लेगा। जिसके बाद जगताप अपनी बंदूक निकालकर उस पर तान देगा। वह सभी परिवार के सदस्यों को गोली मारने की धमकी देकर डराता है। वहीं मानसी की तबियत बिगड़ने लगेगी। लेकिन जगताप उसे बाहर ले जाने रोकेगा।

3.रिश्वत के इल्जाम में फंसेगा विराट : इधर सनी विराट को एक ऐसे आदमी से मिलवाने ले जाता है। जो जगताप का दुश्मन है। सनी विराट काे समझाता है कि उसके साथ मिलकर वह आसानी से जगताप से निपट सकेगा। विराट उसकी बात मानकर बिजनेसमेन कामत से मिलता है। कामत विराट काे जगताप से निपटने के लिए 1 करोड़ रुपये देने की पेशकश करता है।

इसे भी पढ़ें : विराट ने जगताप की लगाई जमकर ठुकाई, घसीटकर साईं के पैरों में पटका

लेकिन विराट इसके लिए मना कर देगा। लेकिन किसी तरह कामत उसे रुपये दे देगा। विराट के रुपये लेते ही वहां इंस्पेक्टर कदम पहुंच जाएगा। जो विराट को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार कर लेगा। कामत पुलिस के सामने झूठ बोलता है कि विराट ने उसे ब्लेकमेल कर 1 करोड़ रुपये लिए है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

4.साईं देगी खुद को दोष : वहीं विराट अपने गिरफ्तार होने की सूचना साईं को देता है। यह सुनकर साईं चौंक जाती है। वह विराट से मिलने के लिए थाने पहुंचती है। जहां विराट बंद होता है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

वह विराट को जल्दी ही बाहर निकालने का वादा करती है। साथ ही इस सबके लिए खुद को दोषी ठहराती है। विराट उसे रोकता है कि वह खुद को कतई दोष न दें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivi (@sairatt_love_)

5.जगताप ने डाला साईं की इज्जत पर हाथ : जगताप मौका पाकर साईं के कमरे में घुस जाता है और उसे जबरदस्ती करने की कोशिश करता है। वह मदद के लिए चिल्लाती है। चव्हाण उसकी आवाज सुनता है और उसके कमरे की ओर दौड़ता है। सम्राट दरवाजा तोड़ देता है और जगताप को उसके जघन्य कृत्य के लिए खूब पीटता है। वह सभी मिलकर साईं काे बचा लेते हैं।

‘गुम है किसी के प्यार में’ विराट ने जगताप की लगाई जमकर ठुकाई, घसीटकर साईं के पैरों में पटका, चव्हाण निवास में मचा हंगामा!

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter