‘गुम है किसी के प्यार में’ सरे बाजार उछलेगी चव्हाण परिवार की इज्जत? इधर मुसीबतों के भंवर में फंस जाएगी साईं!

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो की कहानी में आ रहे नए मोड़ दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने लगे हैं। अस्पताल में पेशेंट मलाल की मौत के बाद जहां साईं फंस गई है। वहीं विराट उसे किसी तरह छुड़ाने की कोशिश में लगा हुआ है। इधर साईं के घर न लौटने पर चव्हाण परिवार के अन्य सदस्य तानेबाजी करेंगे। सभी साईं के बारे में खरीखोटी बातें अश्विनी को कहते हैं। इधर भवानी भी साईं के प्रति अपनी नाराजगी जताती है।

इधर पाखी, सम्राट और विराट को बात करते हुए सुन लेती है। उसे पता चल जाएगा कि साईं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद वह यह बात परिवार के अन्य सदस्यों को भी बता देगी। जिसके बाद चव्हाण हाउस में भूचाल आ जाएगा।

Banner Ad

साईं करेगी गुंडे जगताप का सामना : इधर थाने में गुंडा जगताप अपने छोटे भाई मलाल की मौत के मामले में साईं को जेल भेजने के लिए बहस करता है। इस दौरान वह साईं के बारे में भी उल्टा सीधा कहेगा।

इसे भी पढ़ें : साईं खुद करा देगी विराट से पाखी का शादी..? शो में आएगा यह बड़ा टि्वस्ट

जिसे सुनकर विराट का गुस्सा भड़क जाएगा। इधर गुंडे जगताप को साईं करारा जबाब देती है। वह उसकी जमकर क्लास लेगी। साईं की बातें सुनकर जगताप भी हैरत में पड़ जाएगा।

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

पाखी खोल देगी राज : साईं के गिरफ्तार होने की बात विराट किसी को न बताने की सम्राट को समझाइश देगा। उन दोनों की बातें पाखी सुन लेती है। वह साईं के गिरफ्तार होने की खबर चव्हाण परिवार के सदस्यों को देगी। जिसके भवानी का गुस्सा भड़क उठेगा। वह कहेगी कि एक नई बहू ने पूरे चव्हाण परिवार की इज्जत समाज के सामने उछालकर रख दी।

पाखी सम्राट को रास्ते से हटाने की करेगी तैयारी : सूत्रों की मानें तो अपकमिंग एपीसोड में पाखी अपने पति सम्राट को रास्ते से हटाने के लिए नई साजिश कर रही है। अभी पाखी सम्राट के करीब आने का नाटक करती नजर आएगी।

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

लेकिन अचानक वह मौका पाकर सम्राट को अपने रास्ते से हटा देगी। पाखी के मन में अभी भी विराट के लिए प्यार है। वह उसे किसी भी कीमत पर पाना चाहती है।

गुम है किसी के प्यार में : साईं खुद करा देगी विराट से पाखी का शादी..? शो में आएगा यह बड़ा टि्वस्ट

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter