Datia news : दतिया। शहर के हरदौल मोहल्ले में शुक्रवार की उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां अचानक हुई फायरिंग से आसपास के लोग दहशत में आ गए। पैसों के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक आपसी संघर्ष में बदल गया।
इस दौरान बदमाश किस्म के युवकों ने वहां दो जगहों पर उत्पात भी मचाया। घटना को लेकर तीन लोगों को नामजद किया गया है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। संजीव पुत्र ठाकुरदास कुशवाह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम के समय अपने घर के बाहर बैठा था। तभी किशन कुशवाह, अजय कुशवाह और अंकित कुशवाह वहां से गुजर रहे थे। संजीव ने किशन से उधार दिए पैसे मांगे तो वह भड़क गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर संजीव के साथ मारपीट की और किशन ने कट्टे से हवाई फायर कर डराने की कोशिश की।
संजीव के शोर मचाने पर उसका रिश्तेदार मुकेश और रंजीत कुशवाह मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कराया। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकले, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई।
कुछ देर बाद वही आरोपित मुकेश कुशवाह के घर पहुंचे। उन्होंने घर का दरवाजा लात-घूसे मारकर तोड़ डाला और फिर से कट्टे से फायरिंग की। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई और लोग घरों में छिप गए।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने वहां आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। मौके से खाली कारतूस के खोखे भी मिले हैं।
फिलहाल पुलिस ने संजीव की शिकायत पर किशन कुशवाह, अजय कुशवाह और अंकित कुशवाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं हरदौल मोहल्ले के लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
मोहल्ले में पसरा रहा सन्नाटा : शाम के समय हुई फायरिंग से हरदौल मोहल्ले में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर छिप गए। बच्चों और महिलाओं में डर का माहौल है।
त्यौहार के समय पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा नजर आए। लोगों का कहना था कि वहां माहौल ऐसा हो गया है कि घरों से बाहर निकलने में भी भय लगता है।फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।


