गांव के शादी समारोह में गरजी बंदूकें : हर्ष फायरिंग की घटना का वीडियो हुआ वायरल

Datia news : दतिया। शादी समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की घटनाएं नहीं रुक पा रही है। हाल ही में ऐसा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग गांव में एक शादी कार्यक्रम में बंदूकों से हवाई फायर कर रहे हैं।

हाल ही में ग्राम गोपालपुरा में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर हर्ष फायरिंग करने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ। जिसमें समारोह के दौरान डीजे पर बज रहे गाने पर कुछ लोग हाथों में बंदूक लेकर एक के बाद एक हर्ष फायर करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस वीडियो को लेकर पुलिस की ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इधर डीजे बजाने वाले पर हुई कार्रवाई : डीजे संचालकों पर कोतवाली पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई कर डीजे जब्त किए हैं। शासन के आदेश का उल्लंघन कर रात दस बजे के बाद भी डीजे बजता पाए जाने पर डीजे संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

Banner Ad

कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गत मंगलवार रात 10 बजे के बाद झांसी चुंगी पर कोतवाली के सामने ही उक्त डीजे बजाते संचालक को पकड़ा गया।

पुलिस ने डीजे संचालक महेश कुशवाहा निवासी मंगल ढाबा के पीछे के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। बता दें कि इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों के अध्ययन कार्य में तेज ध्वनि से अवरोध पड़ता है।

इसके साथ ही शासन व प्रशासन ने दस बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक भी लगा रखी है। मैरिज गार्डन संचालकों पर भी पुलिस को सख्ती बरतने की जरुरत है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter