गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से, पीतांबरा पीठ पर पहुंचने लगे बाहरी श्रद्धालु, पीठ पर आवासीय सुविधा भी होगी शुरु

दतिया ।  गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से शुरू हो रही है। इस दौरान पीतांबरा पीठ पर शतचंडी पाठ के साथ ही मंदिर में तंत्र क्रियाएं के लिए अनुष्ठान किए जाएंगे। यह क्रम 21 फरवरी तक चलेगा। गुप्त नवरात्रि मंदिर ट्रस्ट की ओर से दुर्गा सप्तशती का शत चंडी पाठ किया जाएगा। बसंत पंचमी पर शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम भी होगा। गुप्त नवरात्रि में देश-विदेश के हजारों श्रध्दालुजन पीतांबरा पीठ पहुंचेंगे। पीतांबरा पीठ को तंत्र आराधना के लिए जाना जाता है। गुप्त नवरात्रि में पूजा अनुष्ठान यहां करने का विशेष महत्व है। गुप्त नवरात्रि के कारण मंदिर के आसपास की सभी होटल बुक हो गए हैं। गुरुवार दोपहर से ही श्रध्दालुजन यहां पहुंचने लगे है। वाहनों का भी यहां खासा जमावड़ा होने लगा है।

गुप्त नवरात्रि में 12 से 21 फरवरी तक यहां पर मां पीतांबरा के सामने बैठकर पंडित, पुजारी और दीक्षार्थी दुर्गा सप्तशती का शतचंडी पाठ लगातार करेंगे। इसके अलावा 16 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर मां पीतांबरा पीठ मंदिर में दिल्ली की सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डा. सरिता पाठक भाग लेकर मां पीतांबरा को अपनी प्रस्तुति देगी। उनकी प्रस्तुति से पूर्व पीतांबरा पीठ संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थी भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

पीतांबरा मंदिर गुप्त नवरात्रि के दौरान तंत्र साधना का मुख्य केंद्र रहेगा। इसके लिए पीतांबरा पीठ ने अनेक व्यवस्थाएं की है। इनमें बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों और स्थानीय साधकों के लिए अलग-अलग दर्शन व्यवस्था की गई हैं। साधक मंदिर परिसर में बैठकर साधना कर सकेंगे, जबकि दर्शनार्थियों के लिए चलित दर्शन व्यवस्था की गई है। इस बार भी कोरोना काल के कारण गुप्त नवरात्रि में हवन अथवा यज्ञ नहीं हो पाएंगे।

16 से आवासीय सुविधा भी होगी शुरु

पीतांबरा पीठ पर 16 फरवरी से मंत्र दीक्षार्थियों के आवासीय सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। इससे बाहर से आने वाले दीक्षार्थी मंदिर में रहकर ही तंत्र-मंत्र अनुष्ठान कर सकेंगे। ये सुविधा कोरोना काल के दौरान पिछले एक वर्षों से बंद थी। अब देश-विदेश से आने वाले श्रध्दालु मंदिर में ही रहकर पूजा-पाठ के साथ मंत्र दीक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे।

राममंदिर निर्माण के लिए राशि देगा पीतांबरा ट्रस्ट

अयोध्या में बनाए जा जाने बाले भगवान प्रभु श्री राम मंदिर के लिए पीतांबरा मंदिर ट्रस्ट गुप्त नवरात्रि के अवसर पर चेक भी भेंट करेगा। इसके लिए 12 फरवरी को मंदिर के सभी ट्रस्टी एवं प्रशासक एक कार्यक्रम का आयोजन कर यह राशि चेक के माध्यम से सौपेंगे। राम मंदिर निर्माण के लिए कितनी राशि दी जाएगी, इसका ख्ुलासा नहीं किया गया है।

पीतांबरा पीठ मंदिर प्रशासक महेश दुबे ने बताया कि गुप्त नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाओं संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर में दर्शन सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगा। अनुष्ठान व दुर्गा सप्तशती पाठ श्रध्दालुजन मंदिर में भी कर सकते है। यज्ञ की अनुमति नहीं दी गई है। धूमावती माई के दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है, ताकि लोग आसानी से दर्शन कर सकें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter