मुंबई : टीवी का सबसे पॉपुलर शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा स्टोरी में नए – नए मोड़ नज़र आ रहे है, वर्दमान में कहानी के अंदर एक बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है जहा शो का रुख बदलता हुआ नज़र आएगा
शो मे हमने अब तक देखा की कैसे माया ने गुरुकुल भी आकर तोड़-फोड़ कर कितना बड़ा ड्रामा किया था जिस वजह से गुरुमाँ मालती देवी अनुपमा से थोड़ी नाराज़ भी थी ऐसे में नकुल मालती देवी से अनुपमा की जगह उसको मौका देने के लिए बोलता है
क्या नकुल की वजह से रुकेगी अनुपमा की उड़ान ? : जिदर वो अपने और अनुपमा के बीच एक कम्पटीशन तक रखने की बात करता है।
जहा मालती देवी राजी हो जाती है वही आगे कहानी में देखने को मिलता है की अनुपमा जबरदस्त अंदाज़ में डांस करती है और नकुल को जैसे ही लगता है की वो नहीं जीत सकता तो वह अनुपमा को नीचे गिरा देता है और अनुपमा के पैर में लग जाती है.
CCTV में खुलेगा नकुल का असली सच : अनुपमा को इस हालत में देख मालती देवी तुरंत उसका इलाज कर वायेगी साथ ही वो नकुल से CCTV फुटेज भी दिखाने को बोलती है, जिधर नकुल के होश उड़ जाते है उसको लगता है की अब उसका असली सच सबके सामने आजायेगा.
गुरु माँ करदेंगी गुरुकुल से बहार : नकुल की यह हरकत का पता चलते ही मालती देवी उसको गुरुकुल से बहार करदेगी जिस वजह से वो अनुपमा के साथ साथ गुरु माँ को भी अपना दुश्मन मान ने लगेगा अब देखना दिलचसप है की कहानी कौन सा टर्न लेती है.
अमेरिका जाने में बनेगा रुकावट : अब आगे देखना दिलचसप होगा की अनुपमा इस हालत में अमेरिका कैसे जायेगी क्या इस मौके का फैयदा नकुल उठा पायेगा या नहीं ये सब हमे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाला है.
माया का बैंड बजाने वापस आयी पाखी : शो ‘अनुपमा’ में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगेगा जब पाखी अपने ससुराल कपाडिया हाउस में शिफ्ट हो जाती है, वो घर में आते ही माया को मुँह तोड़ जवाब भी देती है आगे कहानी में देखने को मिलेगा की माया की हरकतों की वजह से पाखी उसको पागल खाने भेजने की बात करेगी , साथ ही शो में अब मिर्च मसाला भी देखने को मिलने वाला है