शराब के नशे में गुरू की चेले ने ही कर दी हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Datia News : दतिया । सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार की देर रात गांव चक रामसागर माता मंदिर पर हुई पुजारी की हत्या का पर्दाफाश मात्र 24 घंटे में कर दिया है। पुजारी त्रिलोकीनाथ रायकवार की हत्या उसके ही चेले ने शराब पीने के दौरान विवाद होने के बाद की थी। उसके बाद वह फरार हो गया था। बताया जाता है कि शराब पीने के दौरान गुरू त्रिलोकीनाथ ने चेले प्रमोद रायकवार से उसकी पत्नी के बारे अश्लील बात कर दी थी, जिसके कारण चेले को गुस्सा आ गया और उसने वहां रखा पत्थर उसे दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।

हत्याकांड की जानकारी देते एएसपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने सिविल लाइन थाने पर हुई पत्रकारों के बीच हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गांव के ही गौरीशंकर पुत्र रामदयाल केवट ने पुलिस को जानकारी दी थी कि गांव के वनखंडेश्वर माता मंदिर पर त्रिलोकी नाथ बाबा की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर बारीकी से तफ्तीश करने पर पुलिस को वहां से शराब की बोतल और अन्य सामग्री भी बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने वहां आने वालों से पूछतांछ की, तो लोगों ने बताया कि प्रमोद रायकवार नामक एक युवक हमेशा यहां बाबा का खाना बनाने आता रहता है।

इसके बाद पुलिस ने आसपास के जंगलों में प्रमोद रायकवार की तलाश की। इस दौरान पुलिस दल को आरोपित मिल गया। उसके पास से पुलिस ने बाबा त्रिलोकी नाथ के सिर पर वार करने वाला पत्थर भी बरामद कर लिया है। त्रिलोकी नाथ की हत्या करने वाले आरोपित प्रमोद रायकवार कुमार ने बताया कि जब रात को वह और मृतक शराब पी रहे थे, उससे पहले उन्होंने गांजे का नशा भी किया था। उसके बाद त्रिलोकीनाथ रायकवार बाबा उसकी पत्नी के बारे में गलत बातें करने लगा। इस पर उसे क्रोध आ गया। जब उसने मना किया तो त्रिलोकीनाथ ने उस पर लकड़ी से हमला कर दिया। इस पर उसने अपने बचाव में वहां रखा पत्थर उठाकर उसके सिर पर दे मारा। इसके बाद वहां से वह भाग निकला।

पुलिस ने 24 घंटे में आरोपित को तलाश करने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश साहू, एसआई रचना माहोर, एसआई सेवाराम पालिया, प्रधान आरक्षक बलराम दुबे, आरक्षक सतीश, रोहित गुप्ता, कमलदीप राय, गजराज मांझी, थाने के बाहन चालक उमेश तथा राजीव पटेल की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter