मुंबई : टीवी इंडस्ट्री का हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जिस वजह से दर्शको को सीरियल अब बहुत ज्यादा पसंद आने लगा है
फ़िलहाल कहानी में एक के बाद एक नए ट्विस्ट और टर्न सामने आ रहे है जहा से स्टोरी का रुख बदलता हुआ नज़र आ रहा है खैर, अब शो में मनोरंजन का डबल तड़का तो लगने ही वाला है.
शाह हाउस देगा अनुपमा को बड़ी पार्टी : शो के लेटेस्ट एपिसोड हमको देखने को मिलेगा कि किंजल और वनराज लीला के सामने अनुपमा की शानदार विदाई करने की बात करते है वो लोग बोलते है अनुपमा कुछ दिनों में अमेरिका चली जायेगी इस लिए हम उनको एक शानदार से पार्टी देंगे जिस से वो खुश होकर यहाँ से अच्छी यादें लेकर अपने सपनो की उड़ान भर सके। बा भी इस बात से खुश हो जाएंगी और अनुपमा के लिए तैयारियां करेंगी।
घायल होगी अनुपमा : कहानी में देखने को मिलता है की अनुपमा जबरदस्त अंदाज़ में डांस करती है और नकुल को जैसे ही लगता है की वो नहीं जीत सकता तो वह अनुपमा को नीचे गिरा देता है और अनुपमा के पैर में लग जाती है.
अनुपमा के पैरों में नाक रकडेगा नकुल : शो में एक बड़ा मोड़ तब आता है जब मालती देवी सबसे पूछेंगी कि गुलदान यहां किसने रखा। लेकिन अनुपमा फिर नकुल के चेहरे के अभिव्यक्ति देख समझ जाएगी कि यह नकुल की हरकत है, लेकिन वह सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लेगी।
अनुपमा की यह बात देख नकुल को अपनी गलती का अहसास हो जाता है वो गुरु माँ के जाने के बाद अनुपमा के पैरों में गिर जाएगा और उससे माफी मांगेगा। अनुपमा भी बड़ा दिल कर उसको माफ़ करदेगी.
गुरु माँ को पता चलेगा असली सच : नकुल की यह हरकत का पता चलते ही मालती देवी उसको गुरुकुल से बहार करदेगी ऐसे में अनुपमा सामने आकर नकुल का बचाव करेगी, अनुपमा का ये रूप देख गुरुमाँ के दिल में उसके लिए और सम्मान बड़ जाता है.