दादा जी की उम्र में बाप बनेगा वनराज : अपने बच्चे को खुशी – खुशी अपनाएगा , कहानी में आएगा बड़ा टर्न !

मुंबई : स्टार प्लस का हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों गजब का ड्रामा देखने को मिल चल रहा है।जहा सीरियल की कहानी के सस्पेंस को देख दर्शक बेहद ही उत्सुक है उनको अब शो में फिरसे सब ठीक होता नज़र आ रहा है

राजन शाही प्रोडक्शन का सुपरहिट सीरियल “अनुपमा” इन दिनों टीवी के पर्दे पर छाया हुआ है आपको बता दे की कहानी ने एक बार फिर यु टर्न लेलिया है , जिस वजह से शो और भी ज्यादा रोमांचित होता नज़र आ रहा है 

दादा जी की उम्र में बाप बनेगा वनराज :  शो की कहानी में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलता है कि सब लोग समर की शादी की बारात में लगे हुए होते है उस ही वक़्त काव्या अपने पति वनराज के सामने खुद की प्रेग्नेंसी का सच रखती है जिसको सुन वो हैरान हो जाता है.

अपने बच्चे को खुशी – खुशी अपनाएगा : काव्या का पॉजिटिव रोल देखकर वनराज भी उसका साथ देने को तैयार होजाता है वो कहता की “मेरा एक और बच्चा इस दुनिये में आने वाला है” एक बार फिर पिता बनने से वो बेहद खुश नज़र आता है .

परिवार वालो का क्या होगा रिएक्शन : हालांकि कहानी में आगे एक हाई वोल्टेज ड्रामा आने वाला है जहा हर कोई काव्या और वनराज के इस बच्चे को लेकर अपनी राय देगा सबका यह ही कहना होगा की इस उम्र में वनराज को यह जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहियें साथ ही बा काव्या के करैक्टर पर भी सवाल उठाने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

डिंपल को गलत सलाह देगी बरखा : वो डिंपल को यह भी बोलती है की शाह परिवार के सामने अच्छा होने की एक्टिंग करना सच में अच्छा नहीं होना है

क्योकि वो लोग इस लायक ही नहीं की उनके घर एक अच्छी बहु आये , बरखा डिंपल को बा से सावधान रहने के लिए भी बोलती है.

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter