Happy Teachers Day 2022 Quotes in Hindi
नई दिल्ली : भारत सहित दुनिया में हर साल 5 सितम्बर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस विशेष दिन को मनाने की शुरुआत 1962 से भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन से हुई थी. आप को बतादे की इस दिन सभी शिक्षकों को छात्र अपने मार्गदर्शन और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान के लिए धन्यवाद देते हैं.
राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक और शिक्षाविद थे। वह शिक्षा के बड़े पक्षधर रहे। उन्होंने भारतीय संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार किया। (Happy Teachers Day 2022 Quotes in Hindi )
यह दिन शिक्षकों का दिन है और आप भी अपने शिक्षकों या गुरु को इन मैसेज के माध्यम से हैप्पी टीचर्स डे विश कर सकते हैं. यह मैसेजेस टीचर्स डे पर भेजने के लिए एकदम सही हैं.
Happy Teachers Day 2022 Wishes in Hindi
1. गुरुदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती,अंबर कहते
कहती यही तराना.
गुरू आप ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना…
मेरा नमन हर शिक्षक को !(Happy Teachers Day 2022 Quotes in Hindi )
2. गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Teachers Day
3. गुरु समान दाता नहीं, याचक शीष समान।
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्ही दान॥
कबीरदास
4. गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
कबीरदास(Happy Teachers Day 2022 Quotes in Hindi )
Happy Teachers Day 2022 Wishes in Hindi
5. अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है – अल्बर्ट आइंस्टीन
6. मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
7.आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।(Happy Teachers Day 2022 Quotes in Hindi )
8.अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं(Happy Teachers Day 2022 Quotes in Hindi )
9.गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
Happy Teachers Day 2022 Status in Hindi
10.आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
11.गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम.
शिक्षक दिवस की बधाई!! (Happy Teachers Day 2022 Quotes in Hindi )
12.जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की बधाई!! (शिक्षक दिवस पर दो शब्द )
Happy Teachers Day 2022 Status in Hindi
13.डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
14.एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
15.जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.
शिक्षक दिवस की बधाई!! (Happy Teachers Day 2022 Quotes in Hindi )
16.ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है,
लेकिन किताबी ज्ञान को जीवन के
अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं,
वही ज्ञान हमारा जीवन सार्थक बनाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!! (शिक्षक दिवस पर दो शब्द )
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
17.गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां,
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
18.जल जाता है वो दीये की तरह,
कई जीवन रौशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
Reminder: #TeachersDay First woman teacher in India. Savitribai Phule. pic.twitter.com/m1ZXv21voY
— Dr.B.Karthik Navayan (@Navayan) September 3, 2022
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
19.सत्य और ईमानदारी की राह पर
चलना गुरु हमें सिखाते हैं
मुश्किलों से लड़ कर जीतना
गुरु हमें सिखाते हैं.
शिक्षक दिवस की बधाई!! (शिक्षक दिवस पर दो शब्द )
कोन थे सर्वपल्ली राधाकृष्णन
सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक भारतीय दार्शनिक और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति और 1952 से 1962 तक भारत के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। वह 1949 से 1952 तक सोवियत संघ में भारत के दूसरे राजदूत और चौथे उप-राष्ट्रपति भी थे। 1939 से 1948 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रहे थे ।(Happy Teachers Day 2022 Quotes in Hindi )