‘अनुपमा’: हसमुख के अतीत से उठेगा पर्दा, बाबूजी को मिस्टर शाह कहकर बुलाएगा वनराज

स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ के मेकर्स शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स ला रहे हैं। लेटेस्ट ट्रैक में पाखी और आदिक एक दूसरे से शादी करने पर अड़े हैं। अनुपमा वनराज को समझाने की कोशिश कर रही है। इस बीच शो को लेकर दिलचस्प खबर सामने आई है।

खुलेगा हसमुख का बड़ा सच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘अनुपमा’ में बेहद दिलचस्प मोड़ आने वाला है। शो में हसमुख की पहली वाइफ और बड़े बेटे की एंट्री होने वाली है। यह देखकर हर कोई शॉक रह जाएगा। हसमुख का सच जानकर वनराज इस बात पर भड़क जाएगा कि उसके बाबूजी ने उससे इतना बड़ी सच्चाई छिपाई है।

वनराज करेगा यह काम
रिपोर्ट्स की माने तो वनराज हसमुख को बाबूजी कहना बंद कर देगा और मिस्टर शाह कहकर बुलाएगा। दूसरी तरफ शो में अनुपमा अब अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आगे कदम बढ़ाती हुई नजर आएगी। उसकी पढाई के लिए अनुज उसका पूरा सपोर्ट करेगा।

अनुपमा करेगी फाइनेंस की पढ़ाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा अब कॉलेज जाना शुरू करेगी और वहां वह फाइनेंस की पढ़ाई करेगी। वह लीला वनराज, पाखी और तोषू के उन तानों को याद करेगी जो उसके कम पढ़े-लिखे होने की वजह से पहले ये उसे देते थे।

width="500"

अनुपमा जब पढ़ाई पूरी कर लेगी तब उसका ट्रांसफॉर्मेशन भी होगा जो फैंस को चौंकाने वाला होगा। हालांकि यह देखना भी दिलचस्प होगा कि फ़िलहाल चल रहे पाखी और आदिक के ड्रामे को अनुपमा और वनराज कैसे संभालते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
close