मप्र : 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने प्रदेश में 10 दिन चलेगा विशेष अभियान

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने प्रदेश में 10 दिन तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह विशेष अभियान हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय सहित समस्त शिक्षण संस्थानों में चलाया जाएगा। 10 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत होगी और 20 अक्टूबर को समापन होगा।

10 दिन तक चलने वाले इस विशेष अभियान में युवा मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री अनपुम राजन ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश भी जारी किए हैं।

यह गतिविधियाँ होंगी संचालित

● प्रत्येक हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में नए युवा मतदाताओं को जागरूक करने बीएलओ की टीम जाएगी, इसके लिए बीएलओ दल का गठन किया जाएगा।

● जिन छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनका नाम वोटर हेल्पलाइन एप से जोड़ा जाएगा।

● मतदाताओं को जागरूक करने हर एक शिक्षण संस्थान में मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए जाएंगे।

● मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जाएगा।

● कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति कर उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा।

● हर एक शिक्षण संस्थान में एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। उनका नाम एवं नंबर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाएगा।

● मतदाता साक्षरता क्लब, कैंपस एंबेसडर और निर्वाचन नोडल अधिकारियों को साल में एक बार प्रशिक्षण दिया जाएगा।

● हर एक हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्व विद्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी और कैंपस एंबेसडर का नाम, मोबाइल नंबर संस्थानों में सुरक्षित स्थानों पर लिखा जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter