Datia news : दतिया। सर्दी के मौसम में उन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां खड़ी हो जाती हैं जो शुगर और बीपी के मरीज होते हैं। इस मौसम में शुगर और बीपी ऊपर नीचे होने की समस्या भी रहती है। इसे देखते हुए मरीजों को नियमित जांच और इलाज की सलाह दी जाती है। इन्हीं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए मेडीकल कालेज दतिया के वरिष्ठ चिकित्सक डा.हेमंत जैन एमडी मेडीसन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 24 दिसंबर रविवार को किया गया है।
शिविर हनुमान गढ़ी चैतन्यपुरी आश्रम के पास स्थित जैन क्लीनिक पर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगा। जिसमें शुगर, बीपी, कोलेस्ट्राल, हाईयूरिक एसिड, श्वांस की बीमारी, कमजोरी, हार्ट प्राब्लम, डिप्रेशन व एलर्जी आदि रोगों के मरीज जांच कराकर मुफ्त परामर्श ले सकेंगे।
क्रोनिक बीमारियों से सावधान रहने की जरुरत : डा.हेमंत जैन ने बताया कि सर्दी के मौसम में क्रोनिक बीमारियों जैसे हाई बीपी, हाईशुगर, दिल के मरीज, दिमाग के लकवा वाले मरीज और दमा के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इन मरीजों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की ज्यादा जरूरत होती है।
इस मौसम में सर्दी से लड़ने के लिए शरीर कोर्टिसोन नामक हार्मोन ज्यादा उत्पादित करता है और शरीर की रक्त वाहिनियां भी सिकुड़ती हैं। जिसके कारण बीपी और शुगर बढ़ जाते है और बढ़ी हुई शुगर और बीपी के कारण हार्ट और ब्रेन के अटैक बढ़ जाते हैं। साथ ही साथ सर्दी की वजह से दमा के मरीजों को सांस उखड़ने की दिक्कत बढ़ जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।
ऐसे मरीजों को अपने बीपी, शुगर और दिल की दवाएं समय से लेनी चाहिए और किसी भी समस्या के लिए चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए । गुनगुना पानी पिएं, तनाव से मुक्त रहे, ज्यादा नमक और मीठे का सेवन ना करें।
शिविर में जांच और दवाओं में मिलेगी छूट : वहीं शिविर में यूरिन व ब्लड जांच के लिए मरीजों को 30 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। इसके साथ ही दवाओं पर भी 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। ईसीजी और छाती के एक्सरे मात्र 150 रुपये में किए जाएंगे। शुगर की जांच फ्री रहेगी।
डा.जैन ने बताया कि ऐसे मरीज जो जरुरतमंद हैं, उनका शिविर में फ्री परामर्श और उपचार किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से लगातार जरुरतमंदों का उपचार जारी है। इससे पहले भी जैन क्लीनिक पर 20 दिसंबर और 22 दिसंबर को शिविर लगाकर मरीजों को उपचार सुविधा दी गई थी।