Datia News : दतिया। क्षय रोग के मरीजों का इलाज करने घर-घर स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पहुंचेगी। जो मरीज बहुत ज्यादा दूरी पर हैं और चलने में असमर्थ है उनके द्वार पर सुविधा भेजी जाएगी। मौके पर ही स्वास्थ्य टीम उनका इलाज भी करेगी। यह जानकारी क्षय रोग को लेकर आयोजित कार्यशाला में दी गई।
इसीके साथ पोषण आहार योजना के तहत हर क्षय रोगी को प्रतिमाह 500 रुपये की राशि उसके बैंक खाते में 6 माह तक जमा कराई जा रही है। इस योजना के तहत जिले में अब तक 1608 मरीजों के खाते में 34 लाख 99 हजार 500 रुपये की राशि जमा कराई जा चुकी है।
उक्त आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरबी कुरेले ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को आयोजित कार्यशाला के दौरान दी। कार्यशाला का आयोजन जिले में क्षय रोग टीवी के लक्षण एवं बचाव संबंधी जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए किया गया था।
कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी डा.विशाल वर्मा, विशेषज्ञ डा.गौरव गुर्जर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. हेमंत मंडेलिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डा.डीके सोनी, उपसंचालक जनसंपर्क अनूप सिंह भारतीय आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर नियमित रूप से दवाओं का सेवन करने वाले क्षय रोग एवं दवा खाने के लिए मरीज को प्रेरित करने वाले स्वजन को प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित भी किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कुरेले ने बताया कि टीवी रोग एक संक्रमण बीमारी है, जो माईक्रो वैक्टीरियम टयूबरक्यूलेसिस वैक्टीरिया के कारण होती है। इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव मनुष्य के फेफेड़ों पर होता है।
जिसके कारण मनुष्य के अन्य अंग भी प्रभावित होते है। उन्होंने बताया कि शासकीय चिकित्सालय सेवढ़ा, इंदरगढ़, भांडेर, बसई एवं जिला क्षय केंद्र दतिया में एक्स-रे एवं सीबीनेट व टूनेट मशीन की जांच सुविधा भी उपलब्ध है। वर्ष 2021 में 33 मरीज ड्रग रजिस्टर्ड पाए गए।
दतिया में मिले हैं 130 क्षय रोगी
सीएमएचओ डा.कुरेले ने बताया कि जिले के हाईवरडल एरिया में सघन खोज अभियान भी संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत 96 हजार आबादी का सर्वे का किया जा चुका है। जिसमें 1409 संभावित मरीज पाए गए हैं। जिनके जांच करने पर 130 क्षय रोग के मरीज पाए गए।
जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से खांसी, शाम के समय बुखार, लगतार वजन कम होना, रात्रि में पसीना आना, भूख न लगना, खगार के साथ खून आना क्षय रोग के लक्षण हो सकते है। ऐसे व्यक्ति तत्काल चिकित्सालय पहुंचकर अपनी जांच कराएं, जिससे तत्काल उपचार किया जा सके।


