हैलो! डायल हंड्रेड मैं आत्महत्या कर रहा हूं, इतना कहकर युवक ने लगा ली फांसी, झूलता मिला शव

दतिया। हैलो, हंड्रेड डायल, मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मोबाइल पर इतना कहने के बाद ग्रामीण युवक फांसी पर झूल गया। इस सूचना के बाद जब तक मौके पर डायल 100 पुलिस पहुंच पाती, युवक की मौत हो चुकी थी। हैरान करने वाला यह हादसा इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भडौल का है। जहां मृतक ने खुदकुशी से पूर्व खुद मोबाइल पर डायल हंड्रेड को फोन कर बताया कि वह जान दे रहा है। इस सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार ग्राम भडौल निवासी रामसिंह कुशवाहा पुत्र मंटू पिछले वर्ष लॉकडाउन के पूर्व गुजरात में मजदूरी करता था। जहां काम बंद होने के बाद से वह अपने गांव में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के पांच बेटियां हैं। घटना के बारे में मृतक के बड़े भाई हरि सिंह कुशवाह ने बताया कि मृतक रामसिंह उसका छोटा भाई था। जिसे शराब पीने की आदत थी।

8 दिन से वह रतनगढ़ मंदिर पर मजदूरी कर रहा था। सुबह घर आने पर पत्नी से उसका झगड़ा हुआ। जिसके बाद उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके खड़ाैअा चली गई थी। मजदूरी नहीं मिलने से कारण आए दिन गृह क्लेश से भी रामसिंह परेशान रहता था। इन सब कारणों के चलते उसने अपने घर की म्यार से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

मरने से पहले डायल हंड्रेड को दी सूचना

रविवार रात्रि 7 बजकर 20 मिनट पर हंड्रेड डायल पर मृतक ने फोन लगाकर बताया कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। हंड्रेड डायल चालक जनवेद यादव एवं आरक्षक रामप्रकाश यादव ने तत्काल मौके पर पहुंच। कॉलर को फोन लगाया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। ग्रामीण से भी पूछतांछ की गई। मृतक के घर पहुंचने पर पता चला कि उसने फांसी लगा ली। हंड्रेड डायल चालक ने इंदरगढ़ थाना प्रभारी का घटना की सूचना दी। पुलिस ने डायल हंड्रेड के कॉलर नंबर पर फोन किया तो वह मृतक की जेब में मिला।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter