मुंबई : राजन शाही प्रोडक्शन का हिट शो “अनुपमा” में अब एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है जिस वजह से अब दर्शको को सीरियल में मनोरंजन का डबल डोज़ देखने को मिलेगा , खैर कहानी अभी इतनी पेचीदा होती जा रही है की फैंस मेकर्स से बदलाव की मांग कर रहे है।
अनुपमा की डांस क्लास में लगा बच्चों का तांता !
सीरियल की शुरुवात में देखने को मिलता है की अनुपमा की नई डांस क्लास में बहुत सारे बच्चे एडमिशन लेते है , वही अनु को ये नज़ारा देख बेहद खुशी होती है की उसकी नई डांस क्लास ने रफ़्तार पकड़ ली है.
जरूरतमंत बच्ची को फ्री में डांस सिखाएगी अनुपमा
शो ‘अनुपमा’ में एक बार फिर अनुपमा का दयालु अंदाज़ देखने को मिलता है जहा अनुपमा अपनी डांस अकेडमी के बहार एक बच्ची बच्चों को डांस करते देखती है। इस पर वो उस बच्ची के पास जाती है और डांस क्लास में एडमिशन लेने की बात करती है।
लेकिन उसके पिता के पास इस चीज़ के लिए पैसे नहीं होते, ऐसे में अनुपमा उस बच्ची को फ्री में डांस सिखाएगी और बोलेगी की कला को सिखने का सबका हक़ है.
बरखा से कपाडिया हाउस की कमान वापस लेगी पाखी
सीरियल की कहानी में मजेदार मोड़ आगया है जहा देखने को मिलता है कि पाखी बरखा की अकल ठिकाने लगाने के लिए कपाड़िया मेंशन पहुंच जाती है। वह वह सबके लिए देसी गुजरती नास्ता बनवाती है।
पाखी का यह रूप देख बरखा के होश उड़ जाते है पाखी बोलती है की , “ये घर मेरी मम्मी का है और मैं जब तक चाहूं यहां रहूंगी।” इतना ही नहीं, वह ऑफिस ज्वॉइन करने का भी फैसला करती है, इस से यह देखने को मिलता है की बरखा के हाथ से अब कपाडिया हाउस जाता हुआ नज़र आएगा.
अनुपमा के घर फिरसे दस्तक देगी लीला !
शो में आगे देखने को मिलता है कि बा वनराज की नई नौकरी लगने की खुशी में तोहफे लेकर अनुपमा के घर पहुंच जाती हैं, लेकिन वहां पर उनको अनु की माँ से खरी खोटी सुन ने को मिलती है।
बा वहां रहकर कहती हैं कि ऐसा लगता है कि कल की ही बात थी, जब मैं वनराज का हाथ मांगने आपके घर आई थी। इसपर अनुपमा उन्हें जवाब देती है, “हां कल की ही बात है जब आपके बेटे ने मुझे धोखा दिया था। चालें चलकर मुझे अमेरिका जाने से रोका था। मुझे नीचा दिखाते थे।”
कहानी लेगी यु टर्न !
शो में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा बच्चों को डांस सिखाती हैं। लेकिन वही अंकुश अनुज और अनुपमा को किसी जरूरी काम के सिलसिले में वापस से घर बुलाता है और वो दोनों आने को तैयार हो जाते है। इधर इस बात से माया परेशान हो जाती है कि कही अनुज अनुपमा वापस से एक न हो जायें.
अपनी अनुपमा के पास वापस आया अनुज !
इस ही हफ्ते शुक्रवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुज वापस अहमदाबाद लौटेगा और अनुपमा से मिलने उसकी डांस क्लास में आता है। वह अनुपमा को डांस करता देख खुश होगा।
वहीं अनुपमा भी उसको देख बेहद खुश नज़र आएगी। दूसरी ओर बरखा माया से कहेगी कि वह अनुपमा और अनुज के बीच फासले कम नहीं होने देगी।अब देखना दिलचसप है की कहानी किस तरफ टर्न लेती है.