Datia News : दतिया। दो अलग-अलग हुए सड़क हादसों में जहां दो लोगों की जान चली गई। वहीं महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। पहला हादसा आटो पलटने के कारण हुआ। जबकि दूसरी घटना तेज रफ्तार बाइक के रात के समय खड़े ट्रक में जा भिड़ने से घटित हुई। इन घटनाओं के संबंध में पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहन के पास बंबा पर हाइवे रोड पर आटो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना गुरुवार सांय 430 बजे की है। जानकारी के अनुसार पटना जिले से पंडोखर सरकार पर दर्शन करने अखिलेश प्रसाद श्रीवास्तव व उनकी पत्नी नीलम आए थे।

दर्शन करने के बाद दोनों पति पत्नी भिंड जिले के लहार के पास ग्राम बराहा में हाथीवान महाराज के दर्शन करने पंडोखर से एक आटो किराए से कर ले गए थे। शाम जब दोनों पति पत्नी पंडोखर सरकार वापिस आ रहे थे। तभी सोहन बस स्टैंड पर खड़ी एक महिला खूजा निवासी सरोज पत्नी बीरबल धाकड़ भी उस आटो में सवार हो गई। इस बीच सोहन से करीब एक किमी दूरी पर चालक की लापरवाही से आटो खेत में जा पलटा।

खड़े ट्रक से टकराई बाइक : शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो युवक अचानक खड़े ट्रक जा भिड़े। इस हादसे में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। जिसेक गम्भीर हालत में झांसी रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार झांसी से शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहे भांडेर निवासी युवक रात के अंधेरे में सलोन और भर्रोली के बीच सड़क पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा टकराए।
इस हादसे में आदेश पुत्र राजेंद्र सेन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवम पुत्र रामगोपाल गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से भांडेर अस्पताल भेजा। जहां गंभीर हालत को देखते शिवम को झांसी रैफर कर दिया गया। बताया जाता है कि शिवम और आदेश चाचा भतीजा लगते हैं।