तेज रफ्तार कारों ने तीन बाइक सवारों की ली जान : शादी समारोह और भंडारे से लौट रहे थे सवार, मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल

Datia News : दतिया। भांडेर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवारों की जान चली गई। जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना तेज रफ्तार कारों की टक्कर से घटित हुई। दोनों हादसे भांडेर लहार रोड पर करीब 15 मिनिट के अंतराल से हुए। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे बाइक के पास खड़े सवार बलवान सिंह दोहरे, नाती विजय उर्फ भोला दोहरे तथा पड़ोसी पप्पू दोहरे निवासीगण धनौटी को रविवार रात पंडोखर तरफ से भांडेर आ रही नीले रंग की आल्टो कार एमपी 04 सीए 4468 ने कुचल दिया।

जिसमें 18 वर्षीय विजय उर्फ भोला की मौके पर मौत हो गई। वहीं, बलवान और पप्पू को पैरों में गंभीर चोटें आईं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। दूसरा हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला।

चंदरौल की पुलिया के पास पंडोखर तरफ से आ रही इको कार यूपी 64 एन 8991 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाह तरीके से कार से चलाते हुए युवक मलखान निवासी घनश्यामपुर की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में मलखान और उसके पिता जगत कुशवाह को गंभीर चोटें आने और अधिक रक्तस्राव के चलते दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Banner Ad

भंडारे और शादी समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार : भंडारे और शादी समारोह से लौटकर आ रहे बाइक सवारों को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ देर में उनका सामना मौत से हो जाएगा। भांडेर थाना क्षेत्र में लहार रोड पर एक किमी की दूरी के अंतराल में मात्र पंद्रह मिनिट में घटित हुए दो सड़क हादसों में इन तीन लोगों की मौत हुई है। यह हादसे तेज रफ्तार के कारण घटित हुए।

रात के समय तेज गति से आ रही दो अलग-अलग कारों ने बाइक सवारों को रौंद डाला। जिसमें पिता पुत्र सहित एक अन्य युवक की जान चली गई। घटना के बाद कार चालक वाहन सहित भाग निकले। घायलों ने वाहनों के नंबर देख लिए थे। जो उन्होंने पुलिस रिपोर्ट में दर्ज कराए हैं। दोनों कारें पंडोखर की ओर से भांडेर आ रही थीं।

सोमवार सुबह हुए मृतकों के पीएम : रविवार देर शाम घटित हुए इन दोनों हादसों के बाद मृत तीन लोगों के पीएम सोमवार सुबह भांडेर पुलिस की मौजूदगी में कराए गए। धनौटी निवासी विजय उर्फ भोला दोहरे का शव तो उसके स्वजन ले गए और उसका गांव के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पिता-पुत्र मलखान और जगत के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम होने के चलते उनका अंतिम संस्कार सोमवार को टाल दिया गया।

इनका मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसी स्थिति में दोनों के शव फ्रीजर में भांडेर में ही रखवाए जाने की जानकारी मिली है। दोनों परिवार के सदस्य और गांव के लोग घटना के बाद सदमे हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter