दतिया। बर्थडे पार्टी मनाने स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रहे हैं परिवार के सदस्य सोमवार रात सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार लोगों में जहां 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं।
जिस समय यह हादसा हुआ सभी लोग मौज मस्ती में स्कॉर्पियो में सवार होकर बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आई।
घटनास्थल पर चीख-पुकार मच जाने के बाद आसपास से निकलने लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस तक पहुंचाई।
जानकारी के अनुसार भगवापुरा थाना क्षेत्र के मलियापुरा रोड पर रात 12 बजे के करीब यह घटना घटित हुई। हादसे में सत्यम परिहार, हरशु किरार की मौके पर मौत हो गई। जबकि मारुति किरार, नारायण किरार व रामकुमार किरार निवासीगण रामपुरा खुर्द गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्कार्पियो सवार रामपुरा खुर्द से एसआर पेट्रोल पंप के पास बर्थडे मनाने जा रहे थे। तभी मलियापुरा रोड पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया व शवों को पीएम के भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की।