मुंबई : रुपाली गांगुली का हिट शो “अनुपमा” में एक बार फिर गजब का ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा से शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता नज़र आने वाला है,
फ़िलहाल शो में समर और डिंपल की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है जहा हर कोई खुश नज़र आ रहा है.
डिंपल की माँ की हुई एंट्री : अब कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब बा ने शादी में जिन दो औरतों को चोर समझा था, उसमें से एक डिंपल की मां निकलेगी, जो अपनी बेटी की शादी में आती है, और वो अनुपमा को भी आशीर्वाद देती है साथ ही उसका अहसान भी मानती है.
बा को फटकार लगाएगी कांता मां : शो की शुरुवात में देखने को मिलता है कि बा शादी के फंक्शन के बेच भी भैरवी से घर के काम कराने का प्रयास करती है और यह सब कांता अपनी आँखों से देख लेगी वो बा से यह सब नहीं करने के लिए बोलेगी तब लीला कहेंगी कि अनुपमा ने बाहरवालों की मदद का ठेका लिया हुआ है, जिसपर कांता मां उन्हें जवाब देंगी कि बाहर वालों ने अनुपमा को आपसे ज्यादा प्यार दिया है।साथ ही उन्दोनो में खूब बहस होती है.
शादी में ग्रैंड एंट्री लेगी गुरु मां : ‘अनुपमा’ शो में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब कहानी में देखने को मिलता है कि समर की शादी में गुरु मां भी शामिल होने आती है, यह देख अनुपमा की खुशी सातवे आसमान पर पहुंच जाती है। आगे देखने को मिलता है की जैसे ही गुरुमा का पैर कील पर पड़ने ही वाला होता है उस ही वक़्त अनुज अपना हाथ आगे बड़ा देता है।
अनुज को देखकर गुरुमां भावुक हो जाएंगी। जिस से यह बात साबित होती है की गुरुमां कोई और नहीं बल्कि अनुज की ही असली मां हैं।
अब अनुपमा का दुश्मन बनेगा ये नया शख्स : गुरुमा को अनुपमा के इतना करीब आते देख नकुल को थोड़ी जलन होने लगती है उसको ऐसा लगता है की कही गुरुमा इस गुरुकूल की जिम्मेदारी अनुपमा को ना सौपदे ,
साथ ही अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की नकुल धीरे धीरे अनुपमा से नफरत करने लगेगा और जल्द ही उसका एक नया दुश्मन बन जाएगा।
मालती देवी निकलेंगी अनुज की मां : इंटरनेट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालती देवी की एंट्री से कहानी में पूरी तरह बदलाव आने वाला है जहा अनुपमा ही नहीं बल्कि अनुज की जिंदगी में भी टर्न आएगा। ऐसा मना जा रहा हैं कि मालती देवी अनुज की सगी मां निकल सकती हैं।
अनुज – अनुपमा को वापस से एक करेगी गुरुमा : मालती देवी को जैसे ही पता चलेगा की अनुज ही उसका वो लड़का है जो बचपन में ही उस से अलग होगया था साथ ही वो अनुपमा और अनुज के बेच की इन दूरियों को भी कम करेगी,ऐसी अटकले लगाई जा रही है की जल्द ही गुरु माँ इनका पुनर्मिलन कर आएँगी .
अनुज संग अमेरिका की उड़ान भरेगी अनुपमा : शो में आगे एक बड़ा टर्न देखने को मिलने वाला है जहा हमने देखा की मालती देवी अनुपमा को बताती हैं कि उनका गुरुकुल अमेरिका में है और इसलिए अनुपमा को 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ अमेरिका में शिफ्ट होना होगा।
मालती देवी बोलती है की वह तभी आगे बढ़ सकती है जब वह रिश्तों की बेड़ियों को तोड़ सके या फिर वो इस ही वक़्त गुरुकुल से बाहर निकल जाए। जिस पर अनुपमा ने उनकी सारी शर्तें मान कर कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किये थे.
अब ऐसे में सवाल आता है की अनुज या अमेरिका में से अनुपमा किस को चुनेगी , तो इसमें अनुज अपनी अनु का साथ देने उसके साथ चलने को तैयार हो जाता है. बेटी की शादी में चोर बनकर घुसेंगी डिंपल की मां