आपरेशन मुस्कान : 6100 बच्चियों की हुई घर वापसी,गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने की तारीफ

भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आपरेशन मुस्कान में गुमशुदा बालिकाओं को तलाशने संबंधी पुलिस के बेहतरीन कार्य की सराहना की है। उन्होंने बताया है कि जनवरी 2021 से 31 मार्च 2022 तक 15 माह में 6 हजार 100 गुम बालिकाओं को तलाशा जाकर परिजन को सौंपा गया है। पुलिस द्वारा गुमशुदा बालिकाओं को ढूंढ़ निकालने के लिये तीन बार आपरेशन मुस्कान चलाया है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि मध्यप्रदेश पुलिस संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। पुलिस तंत्र को जनोन्मुखी बनाने के लिये प्रतिबद्ध सरकार ने 42 जिलों में नये महिला पुलिस थाने खोले हैं। प्रदेश के 52 जिलों में 52 मानव दुर्व्यापार निरोधी इकाइयाँ और 700 ऊर्जा-महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि 6 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक की अवधि में चलाये गये पहले आपरेशन मुस्कान में 2 हजार 444 बालिकाओं को ढूंढ निकाला गया। दूसरी बार आपरेशन मुस्कान 15 जुलाई 2021 से 31 अगस्त 2021 तक चलाया गया, इस अवधि में एक हजार 958 बालिकाओं को तलाशा गया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि 16 फरवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक तीसरे आपरेशन मुस्कान में एक हजार 698 बालिकाओं को ढूंढकर परिजन को सौंपा गया है। उन्होंने कहा है कि गुमशुदा बालिकाओं और महिलाओं को ढूंढने के प्रयास मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा निरंतर किये जा रहे हैं, जिसमें आशातीत सफलता भी प्राप्त हो रही है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter