मां पीतांबरा के दरबार में गृहमंत्री अमित शाह ने माथा टेका, 18 मिनिट तक पीठ पर की पूजा अर्चना, 4 घंटे तक बंद रहा मंदिर का मुख्य द्वार

Datia News : दतिया। सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अल्प प्रवास पर हेलीकॉप्टर से दतिया पहुंचे। हवाई पट्टी से गृहमंत्री का काफिला सीधे पीतांबरा पीठ पहुंचा। जहां उन्होंने मां बगुलामुखी के दरबार में माथा टेका और पूजा अर्चना की। इसके बाद अमित शाह ने पीठ िस्थत महाभारतकालीन वनखंडेश्वर महादेव का विधिवत जलाभिषेक भी किया।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने पीठ पर मां धूमावती मंदिर सहित अन्य मंदिरों का भ्रमण कर दर्शन किए। अमित शाह करीब 18 मिनिट तक पीठ पर रहे। पीठ के अंदर करीब 4 बजकर 52 मिनिट पर अमित शाह ने प्रवेश किया। करीब 5 बजकर 10 मिनिट पर उनका काफिला पीठ से बाहर निकला। इसके बाद उनका काफिला मंदिर से सीधे हवाई पट्टी पहुंचा। जहां से शाह हेलीकाप्टर से ग्वालियर रवाना हो गए।

इससे पूर्व दतिया हवाई पट्टी पहुंचाने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रदेश के गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी सुरेश धाकड़ ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनकी अगवानी की। हवाई पट्टी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद संध्या राय, विधायक भांडेर रक्षा संतराम सिरोनिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चौधरी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी पुष्पगुच्छ देकर केंद्रीय गृहमंत्री शाह का स्वागत किया।

Banner Ad

डा.नरोत्तम मिश्रा ने हवाई पट्टी पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों का शाह से परिचय कराया। इस मौके पर संभागायुक्त आशीष सक्सैना, चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि अमित शाह उप्र चुनाव के दौरान झांसी में चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे। जहां से वह दतिया पहुंचे।

4 घंटे आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रहा बंद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पीठ पर आने के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की द्ृष्टि से सारी कमान विशेष सुरक्षा बल के जवानों ने संभाल ली थी। जिसके चलते मंदिर के मुख्य द्वार को करीब 4 घंटे पहले ही आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोकने के लिए बंद करा दिया गया था। इस दौरान मंदिर के हर कोने की सुरक्षा कर्मियों ने जांच की।

साथ ही मंदिर के आसपास भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखे गए। आम भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ झंडे लेकर मंदिर के आसपास जमा दिखाई दिए। जिन्होंने काफिले पर पुष्पवर्षा भी की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter