गृहमंत्री ने आदिवासी बस्ती में पहुंचकर बांटे गर्म कपड़े, महिला व बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी, आर्थिक राशि के चैक वितरित किए

Datia News : दतिया। प्रदेश सरकार गरीब, मजदूर एवं किसानों की हितैषी है। सरकार हमेशा पहले इस वर्ग के बारे में सोचती है। गरीब व जरुरतमंदों तक योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा पहुंचे इस बात का हमेशा ध्यान रखा जाता है। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने नगर पंचायत बड़ौनी के वार्ड क्रमांक 15 नीवरी में गर्म वस्त्र वितरण के दौरान कही। गृहमंत्री ने इस दौरान आदिवासी बस्ती में करीबन 450 लोगों को गर्म कपड़ों के रूप में कम्बल एवं स्वेटर वितरित किए।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहाकि हमारी सरकार ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसानों की चिंता करते हुए अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। जिससे प्रत्येक गरीब, मजदूर, किसान को योजनाओं का लाभ मिल सके।

गृहमंत्री ने कहाकि सरकार ने दो वर्ष से चल रही कोरोना महामारी में भी हर गरीब का ध्यान रखते हुए तीन-तीन माह की खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। जिससे कोई गरीब भूखा ना सोए। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया ने भी अपने विचार व्यक्त कर शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

Banner Ad

आदिवासी बस्ती के लोगों ने खुशी जताई

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा जब नगर पंचायत बड़ौनी की नीवरी आदिवासी बस्ती के लोगों के बीच में पहुंचे तो उन्होंने खुशी जाहिर की। गर्म कपड़ों के वितरण के दौरान बस्ती की महिला और पुरुषों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने इसके लिए गृहमंत्री काे धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, सावित्री सूत्रकार, प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सैना, अतुल भूरे चैधरी, कोमल, संजीव, गौरव, धर्मेंद्र कुशवाहा, महेश यादव आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

चार-चार लाख की राशि के चैक वितरित किए

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने ग्राम पचोखरा पहंुचकर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनांतर्गत खेतों में काम करते वक्त दो कृषकों की मृत्यु होने पर चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चैक उनके स्वजन को वितरित किए।

जिसमें भगवती पत्नि स्व. वनमाली रावत एवं बृजकिशोर झा पुत्र स्व. रामसेवक झा निवासी पचोखरा शामिल हैं। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपंसचालक डीएसडी सिद्धार्थ, आरएस पाराशर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, एवं समाजसेवी डा.राजू त्यागी उपस्थित रहे।

नववर्ष मिलन समारोह में हुए शामिल हुए

गृहमंत्री डा.मिश्रा रविवार को अहिरवार समाज द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम डा.भीमराव अंबेडकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने कहाकि सरकार की मंशा है कि आप लोगों का जीवन स्तर हमेशा ऊंचाईयों पर पहुंचे। इसके लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। यह तभी संभव होगा जब आप लोग हमारे साथ आगे आएं।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक डा.आशाराम अहिरवार, कालीचरण अहिरवार, मुकद्दर, परशुराम अहिरवार, मुकेश अहिरवार, पवन अहिरवार, जयपाल गौतम, जितेंद्र गौतम, मुकेश गौतम, बृजेंद्र, लोकेंद्र, अनिल भारती, वीरेंद्र, गोविंद, रामप्रकाश, राहुल, धर्मेंद्र, ज्ञानू आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter