Datia News : दतिया। मप्र सहकारिता कर्मचारी संघ द्वारा शनिवार को सहकारिता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर सहकारिता कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से भी गृहमंत्री को अवगत कराया।
इस अवसर पर मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव रामकुमार दांगी बाबूजी ने गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा को मां पीताम्बरा का चित्र एवं गदा स्मृति चिंह स्वरूप भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मौजूद भांडेर विधायक रक्षा संतराम सिरोनिया, सहायत आयुक्त सहकारिता अखिलेश शुक्ला का भी सहकारिता कर्मचारी संगठन की ओर से सम्मान किया गया।
सहकारिता सम्मेलन में कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्याओं से भी गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा को अवगत कराया गया। संचालन कर रहे संतोष यादव ने कविता के माध्यम से सोसाइटी सेल्समेनों व प्रबंधकों की कठिनाई प्रस्तुत की गई।
जिसमें सहकारिता कर्मचारियों को कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों का बखूबी उल्लेख किया गया था। उन्होंने गृहमंत्री को बताया कि सभी सहकारिता कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करना चाहते हैं, लेकिन दबाब के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। इसके साथ ही उल्टा उन पर ही एफआईआर दर्ज की जा रही है। जिससे उनका मनोबल टूट रहा है।
जबकि ग्रामीण क्षेत्र में राशन वितरण की जिम्मेदारी को यही निभाते हैं। गृहमंत्री ने मंच से ही सहकारिता कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता डॉ.संतराम सिरोनिया ने कहाकि सहकारिता संगठन ग्रामीण अंचल में शासन की योजनाओं का क्रियांवयन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहाकि सहकारिता कर्मचारियों को उपज खरीदी कार्य के दौरान भी कई परेशानी होती है। खरीदी केंद्रों अनाज खराब होने से बचाने के लिए इसका सीधा कार्य किसी अन्य माध्यम की बजाय समिति प्रबंधकों को ही देने की सलाह दी। ताकि उठाव आसानी से समय पर हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने वारदाना व अन्य समस्याओं के बारे में भी उल्लेख किया। डॉ. संतराम सिरोनिया ने कहाकि सहकारिता कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं का निदान किया जाना आवश्यक है। सम्मेलन को अन्य भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, जीतू कमरिया, बल्ले रावत, प्रवीण पाठक, सहकारिता जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव जसवंत सिंह परिहार, जिला प्रवक्ता सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल निरंजन, कन्हैयालाल शर्मा, शिवराज सिंह गुर्जर, प्रमोद तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा, जितेन त्रिपाठी, संजू शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी प्रजापति, जनपद अध्यक्ष रीता यादव, आशा कार्यकर्ता संगठन जिलाध्यक्ष भाजपा नेत्री सुमन दांगी, पूर्व नपाध्यक्ष कृष्णा कुशवाह, क्रांति राय सहित सभी सहकारिता कर्मचारी, सोसाइटी प्रबंधक सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।