Datia News : दतिया। ‘कचरा छोड़ो दतिया’ अभियान के तहत शनिवार को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा एवं कलेक्टर संजय कुमार ने राजगढ़ चौराहे पर झाडू लगाकर आम जन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर गृहमंत्री डा.मिश्रा ने शहरवासियों से आह्वान किया कि वह मन से संकल्प लें कि स्वच्छता के मामले में दतिया प्रदेश में नम्बर वन बने।
डा.मिश्रा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि नगर को स्वच्छ बनाने में नगर की स्व-स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर अपनी भागीदारी कर रही है।
कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार ने कहाकि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान हम सभी के ऐसे प्रयास रहे है कि दतिया स्वच्छता के मामले में अब्वल बने। अभियान के दौरान भाजपा नेता भी झाडू थामे नजर आए।
गृहमंत्री ने तीन थाना भवनों का किया लोकार्पण
गृहमंत्री डा. मिश्रा ने ग्राम सिनावल में तीन करोड़ 39 लाख की लागत से नवनिर्मित तीन पुलिस थाना भवनों का लोकार्पण किया। जिसमें पुलिस थाना सिनावल, दुरसड़ा एवं डिरौलीपार शामिल हैं। गृहमंत्री ने कहाकि दतिया ने विकास के मामले में नई ऊचंाईयां छुई है।
कार्यक्रम के शुरू में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने स्वागत भाषण देते हुए कहाकि जिले में 22 थानों में से 12 थाना भवनों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने कहाकि गृहमंत्री के प्रयासों से पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कल्याण के साथ-साथ उन्हें बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
25 करोड़ की लागत के 128 आवास भवन पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जा रहे है जो प्रगति पर है। जिले में मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग स्कूल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भी स्वीकृत कराया गया है। इसके बाद गृहमंत्री ने बडौनी पहुंचकर कैलाश नारायण क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया।
डोर टू डोर लोगों की सुनीं समस्याएं
गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को डोर टू डोर नगर के भ्रमण के तहत अनुसूचित जाति बस्तियों का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण की कार्रवाई की।
गृहमंत्री ने डोर टू डोर संपर्क के दौरान नगर के वार्ड क्रमांक 3 अजा बस्ती में नागरिकों से चर्चा करते हुए कच्चे मकानों में निवास कर रहे पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मौके पर ही आवास स्वीकृत करने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। अपने प्रवास के दौरान गृहमंत्री ने दतिया निवास पर भी वन-टू-वन चर्चा कर आम लोगों की समस्याएं सुनी।