Datia News : दतिया। ग्रामीणों के बीच पहुंचकर शनिवार को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने उनसे सीधा संवाद किया। इस दौरान ग्राम रैपुरा, नंदपुर और सैपुरा में आयोजित ‘चाय की चौपाल’ कार्यक्रम में गृहमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए 1 करोड़ 81 लाख की सौगातें दी। इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों ने भी ख्ुलकर गृहमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी।
गृहमंत्री ने ग्राम नंदपुरा में कहाकि चाय की चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्या सुनने के साथ ही गांव के विकास के लिए ग्रामीण महिला एवं पुरुषों से सुझाव लेना है।
कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमन सिंह, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई संहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राम नंदपुर के विकास के लिए 1 करोड़ 44 लाख 73 हजार के विकास कार्यो की सौगात दी गई। इसी तरह ग्राम सैपुरा में भी 36 लाख 80 हजार के विकास कार्यो की सौगात गृहमंत्री ने दी।
सैपुरा में जिन कार्यो की सौगात मिली उनमें 15 लाख की लागत से सुदूर सड़क निर्माण, 15 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य, 5 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य, 1.80 लाख की लागत से शांति धाम निर्माण कार्य शामिल है।
वहीं सैपुरा में 35 हितग्राहियों को पेंशन प्रदाय के साथ ही 140 हितग्राहियों के नवीन आयुष्मान कार्ड एवं 45 परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाए गए।
इसी प्रकार नंदनपुरा में 46 लाख 70 हजार की सड़क, गांव के स्कूल की बाउंड्रीवॉल के लिए 5 लाख 51 हजार, सीसी एवं नाली निर्माण के लिए 4 लाख 90 हजार आदि कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।