Datia News : दतिया। शनिवार को गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस लाईन दतिया में आक्सीजन पाईप लाईन सुविधा सहित कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक मनोज शर्मा, उपपुलिस महानिरीक्षक राजेश हिंगणकर, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, एएसपी कमल मौर्य, पुलिस विभाग के चिकित्सक डा. जेपी गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
गृहमंत्री ने कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ कर उसका अवलोकन किया और केंद्र के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस चिकित्सक से चर्चा कर जानकारी ली। गृहमंत्री ने केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहाकि आक्सीजन पाईप लाईन सुविधा सहित 8 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर जो शुरू किया गया है, वह कोविड के उपचार में काफी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहाकि वातानुकूलित एवं सर्वसुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर में भर्ती पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपचार की सुविधा मिलेगी। मरीजों को उपचार के दौरान उनके मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है, इसके लिए टीवी की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गृहमंत्री ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से तैयार हुए कोविड केयर सेंटर को लेकर उनकी तारीफ भी की।

दो पोर्टेवल वेंटीलेटर एवं 50 आक्सीजन कंसेट्रेटर सौंपे
गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में दो पोर्टेवेल वेंटीलेटर एवं 50 आक्सीजन कंसेट्रेटर उपकरण जिला चिकित्सालय को समर्पित किए। गृहमंत्री ने इस मौके पर कहा कि एसएनसीयू वार्ड में दो पोर्टेवल वेंटीलेटर एवं 50 आक्सीजन कंसेट्रेटर मिलने से मरीजों को उपचार में और सुविधा मिलेगी। इस मौके पर कलेक्टर संजय कुमार ने सभी उपकरणों के बारे में गृहमंत्री को जानकारी दी। इस अवसर पर सीएमएचओ डा.आरबी कुरेले, सिविल सर्जन डा.केसी राठौर, एसएनसीयू प्रभारी डा.जगराम मांझी आदि उपस्थित रहे।
दो कृषक परिवारों को दी सहायता राशि
गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री जीवन कृषक कल्याण योजना के तहत दो कृषकों के स्वजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक प्रदाय किए। मुख्यमंत्री जीवन कृषक कल्याण योजना के तहत बुधेड़ा निवासी गिरवर सिंह लोधी की कृषि कार्य करते वक्त मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नि अंगूरी को चार लाख की राशि दी गई। इसी प्रकार महाराजपुर के रामहजूर पाल की पत्नि फूलवती को चार लाख रुपये की सहायता राशि के चैक प्रदाय किए गए।
गृहमंत्री 30 मई को लेंगे क्राइसिस समिति की बैठक
गृहमंत्री डा. मिश्रा 30 मई को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। सुबह 10.30 बजे मेडीकल काॅलेज के सभाकक्ष में क्राइसिस समिति के सदस्यों के साथ बैठक में भाग लेंगे। जिसमें दतिया के अनलाक करने के बारे में चर्चा होगी। सुबह 11 बजे जिला अस्पताल दतिया में कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे सफाईकर्मियों का सम्मान करेंगे। 11.30 बजे ज्योति मंदिर गाड़ी खाना दतिया में स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कोविड कार्य में कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान करेंगे।


