Datia News : दतिया। अपने सहज अंदाज के लिए गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनका यही खास अंदाज उस समय सामने आया जब वह प्रजापति समाज के युवक के घर अचानक पहुंच गए। जहां उन्होंने उसका हालचाल जाना और उसके साथ ही चाक पर बैठ गए। गृहमंत्री ने अपने हाथों से चाक पर मिट्टी के दीपक भी बनाए और प्रजापति वर्ग की इस कला की सराहना की।
इस दौरान गृहमंत्री राहुल प्रजापति को आर्थिक सहायता का चैक प्रदान कर उसे पक्का आवास जल्दी ही उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान गृहमंत्री भी राहुल के साथ चाक पर बैठ गए और उन्होंने चाक पर खुद भी मिट्टी के दीपक तैयार करे। गृहमंत्री की सहजता देखकर राहुल व उसका परिवार भी काफी प्रसन्न हुआ।
बता दें कि अभी हाल ही गृहमंत्री ने प्रजापति वर्ग के जरुरतमंद लोगों को आधुनिक चाक मशीन दीपक आदि मिट्टी की सामग्री तैयार करने के लिए बांटी थी। ताकि इस वर्ग के लोगों की दीपावली भी खुशनुमा बनें। इस आयोजन में समाजसेवी डा.राजू त्यागी का भी योगदान रहा था।
इसीको लेकर सेवढ़ा चुंगी निवासी राहुल प्रजापति के घर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा पहुंचे थे। जहां उन्होंने राहुल से चर्चाकर परिवार की समस्याआें को जाना। उन्हाेंने इस दौरान मिट्टी से बनाए जाने वाले बर्तन एवं दीपका तैयार करने के काम के बारे में भी जानकारी ली। चर्चा के दौरान राहुल प्रजापति ने पीएम आवास योजन के तहत पक्का आवास उपलब्ध कराने का गृहमंत्री से आग्रह भी किया।
गृहमंत्री ने राहुल को आश्वस्त किया कि उसकी आवश्यकता को देखते हुए उसे आवास उपलब्ध कराया जाएगा। राहुल ने इस दौरान बताया कि उसको बड़ी खुशी हुई है कि प्रदेश के गृहमंत्री ने उसके घर पहुंचकर उसकी समस्याओं को सुना और आर्थिक मदद की।
राहुल ने बताया कि इससे पहले जो चाक उसके पास था उससे दीपक बनाने में काफी समय लगता था। लेकिन गृहमंत्री के प्रयासाें से इलेक्ट्रिक चाक मिल जाने से कम समय में अधिक मिट्टी के दीपक, कुल्लड़ एवं कलाकृतियां बनाकर उसकी आय दोगुनी हो जाएगी।