दतिया। कुशवाहा समाज हमेशा से नगर के विकास में अपना योगदान देता रहा है। उनकी हर प्रकार की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा गुरूवार को ईदगाह मोहल्ले में 10 लाख की लागत से निर्मित कुशवाह समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए कही।
गृहमंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष अप्रैल माह में सामुदायिक भवन की बाउण्ड्रीबाॅल के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुनः एक माह पश्चात् समाज के सभी लोगों के साथ बैठकर चर्चाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कार्यक्रम को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा कुशवाहा, बालकृष्ण कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कुशवाह समाज के गणमान्य जन और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों का किया सम्मान
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बंसत पंचमी पर्व के पूर्व गुरूवार को होटल मोटल दतिया में 13 राऊरों के राजा (क्षत्रिय) समाज के सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज का प्राचीन एवं ऐतिहासिक इतिहास रहा है। क्षत्रिय समाज ने हर काल में सभी समाजों की सुरक्षा की है। क्षत्रिय समाज अपनी आन बान एवं शान के लिए पहचाना जाता है। गृहमंत्री ने इस अवसर पर 13 राऊरों सहित क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ लोगों का शाॅल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मान भी किया।
आज मेडीकल कॉलेज में करेंगे लेपटॉप वितरण
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज 5 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री सुबह 10.30 बजे ग्राम सदका पहुंचेगे और वहां रपटा व गौशाला के शिलान्यास के कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11.30 बजे वह ग्राम लहार हवेली में बैठक लेंगे। अपरांह 3 बजे दतिया मेडीकल काॅलेज में लेपटाॅप के वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।