गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा जिले के प्रवास पर, 5 फरवरी को मेडीकल कॉलेज में बांटेंगे लेपटॉप

दतिया ।  गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा 4 फरवरी से 7 फरवरी तक जिले के चार दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री 4 को सुबह 11.30 बजे होटल मोटल में 13 राऊरों (राजा लोग) के साथ बैठक करेंगे। अपरांह 3 बजे गृहमंत्री ईदगाह मोहल्ला दतिया में कुशवाहा समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। सांय 7.30 बजे गृहमंत्री दतिया में अनामय आश्रम में सीनियर सिटीजन एवं वकीलों के साथ बैठक करेंगे।

गृहमंत्री 5 फरवरी सुबह 10.30 बजे भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सदका में रपटा और गौशाला के शिलान्यास के कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11.30 बजे डा. मिश्रा ग्राम लहार हवेली में बैठक करेंगे। अपरांह 3 बजे गृहमंत्री दतिया मेडीकल काॅलेज में लेपटाॅप वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। सांय 7.30 बजे होटल ब्लू स्टार में अभिभाषक के साथ बैठक में भाग लेंगे।

गृहमंत्री 6 फरवरी को सुबह 10.30 बजे दतिया स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह 11 बजे दतिया बस स्टैंड पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे गृहमंत्री ग्राम चिरुला में तुलादान एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरांह 3 बजे गृहमंत्री ग्राम पचारा (बड़ौनी) में स्टेड़ियम के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सांय 7.30 बजे डा.मिश्रा चित्रगुप्त धाम में अभिभाषक के साथ आयोजित बैठक में भाग लेंगे। गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा 7 फरवरी को सुबह 10.30 बजे पटवारी फार्म हाउस दतिया में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। सांय 7.30 बजे गृहमंत्री श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए           प्रस्थान करेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter