दतिया । शनिवार को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने जिले की बड़ौनी तहसील के विभिन्न ग्रामों में शुक्रवार को ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का जायजा खेतों पर जाकर लिया। उन्होंने इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराने के भी निर्देश दिए। ग्राम डगराकुआं में भी ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का जायजा लेने गृहमंत्री किसानों के खेतों पर पहुंचे, जहां उन्होंने गंेहूं, चना, मटर की फसल को ओला और बारिश से हुए नुकसान को देखा। गृहमंत्री ने इस बारे में किसानों से भी चर्चा की।
गृहमंत्री ने किसान रोशन खान एवं जाहिर खान के खेतों पर प्रभावित हुई कटी हुई मटर एवं खड़ी गंेहूं, चने की फसल की हालत देखकर उन्होंने कहाकि ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के आंकलन के लिए जिला प्रशासन जल्दी ही सर्वे कराएं। सर्वे उपरांत नियमानुसार पात्र किसानों को शासन से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान अपर कलेक्टर एके चांदिल, एसडीएम अशोक सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इन निर्देशाें के बाद ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के लिए जिला प्रशासन ने सर्वे दलों का गठन कर दिया गया। यह सर्वे दल गांव में जाकर प्रभवित हुई फसलों का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
गृहमंत्री ने डोंगरपुर में किया वरिष्ठजनों का सम्मान
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
गृहमंत्री डा.मिश्रा ग्राम डोंगरपुर में कुशवाहा समाज के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर कुशवाहा समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया। उन्होंने कहाकि डोंगरपुर में आने का मुख्य उद्देश्य कुशवाहा समाज के लोगों के बीच बैठकर दुख-सुख की बातें कर लोगों की समस्याओं को दूर करना है। इस प्रकार के मेल-मिलाप से समाज में आपसी भाईचारे का वातावरण निर्मित होता है। इस मौके पर डा. मिश्रा ने कुशवाहा समाज के वरिष्ठजनों का शाॅल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मान किया।
कुरथरा में किया गौशाला का शुभारंभ
गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम कुरथरा मंे 1 करोड़ 3 लाख 45 हजार की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस मौके पर गौ-पूजन कर गाय को चारा खिलाकर 27 लाख 72 हजार की लागत से निर्मित गौ-शाला का शुभारंभ भी किया। गृहमंत्री कार्यक्रम में 1 करोड़ 56 लाख 16 हजार की लागत के 16 निर्माण एवं विकास कार्यो की घोषणा करते हुए कहाकि यह सभी निर्माण कार्य अगले माह अप्रैल से शुरू किए जाएंगे। जिमसें मुख्य रूप से 53 लाख की नवीन गौ-शाला एवं चारागाह का निर्माण, 26 लाख 63 हजार की लागत के तरल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, 14 लाख की लागत से सुदूर सड़क निर्माण माता मंदिर से ग्राम एरई की ओर मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने इस दौरान 13 लाख 58 हजार की लागत के तीन निर्माण कार्यो का शिलान्यास, 89 लाख 87 हजार की लागत के 10 निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया।