Datia News : दतिया । बसई में सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन करने पहुंचे गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने अपने संबोधन के दौरान समारोह में कांग्रेस और बसपा को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने भाषण में इन दोनों पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहाकि कांग्रेस की पंद्रह महीने की सरकार में वो योजनाएं भी बंद हो गईं, जो भाजपा ने जनकल्याण के लिए शुरू की थी। किसानों में से किसी का कर्जा माफ नहीं हुआ और अब कह रहे हैं कि अगर सरकार बनी तो लाडली बहनों को 1500 रुपये देंगे। कांग्रेस के ऐसे झूठे वादों पर विश्वास करके जनता देख चुकी है। गृहमंत्री ने कहाकि कांग्रेसी सिर्फ झूठ बाेलकर वोट लेते आए हैं।
गृहमंत्री ने बसपा पर भी खूब तंज कसे। उन्होंने कहाकि दलित शोषित के नाम पर तीन बार बहन जी उप्र की मुख्यमंत्री बन गई। लेकिन ना तो सरकारी जमीन गरीबों की हो पाई और ना ही उन्हें कोई लाभ हुई। अगर लाभ हुआ तो सिर्फ बसपा के नेताओं को। गृहमंत्री ने कहाकि तिलक तराजू और जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है के नारे लगाने वाले वास्तव में कभी जनता का हित नहीं कर पाएं। अब फिर चुनाव आ रहा है, जिसमें यही पार्टियां फिर से वादे लेकर आएंगी।
बसई में करीब 39 करोड़ से बनेगा विद्यालय : इस मौके पर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसई पहुंचकर मंड़ी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 38.96 करोड़ की लागत से नवनिर्मित होने वाले सीएम राईज स्कूल भवन का विधि विधान से भूमिपूजन किया। उन्होंने कहाकि बसई के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने देंगे।
गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि जिले में ऐसे आधुनिक स्कूलों की शुरूआत हो गई है। जो कि पूर्ण आधुनिक सुविधाजनक रहेंगे। इन स्कूलों की बसें प्रत्येक बच्चे को घर से लेकर स्कूल ले जाएगी और वापिस घर पर सुरक्षित रूप से छोडे़गी। इन स्कूलों में सभी प्रकार की सुविधा एवं पढ़ाई के अच्छे साधन उपलब्ध रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लशकरी, विपिन गोस्वामी, जीतू कमरिया, देवेन्द्र, मुकेश यादव, अवधेश, दिनेश, बद्री प्रसाद, आशीष, आकाश राय रामजी आदि जनप्रतिनिधिगण सहित सरपंच, पूर्व सरपंच आदि उपस्थित रहे।