नए तहसील भवन का शनिवार को गृहमंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा करेंगे शिलान्यास, विभिन्न आयोजनों में होंगे शामिल

Datia News : दतिया। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा आज 22 जनवरी से 23 जनवरी तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री डा.मिश्रा आज 22 जनवरी को सुबह 10 बजे दतिया निवास पर आमजन से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

सुबह 11 बजे दतिया में बैंक आॅफ महाराष्ट्र के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह 11.30 बजे ठंड़ी सड़क अस्पताल मोड के पास डा. बालकृष्ण कुशवाहा के यहां फिल्म शूटिंग के मुहूर्त कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सुबह 11.45 बजे न्यू कलेक्ट्रेट दतिया में 6.40 करोड़ की राशि से नवनिर्मित तहसील भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरांह 3.30 बजे गृहमंत्री ग्राम नौनेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 9 बजे दतिया में वैवाहिक कार्यक्रमों मंे भाग लेंगे।

Banner Ad

गृहमंत्री डा.मिश्रा 23 जनवरी को सुबह 10 बजे दतिया निवास पर पहंुचेंगे और आमजन से भेंट करेंगे। सुबह 10.30 बजे गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सुबह 11.45 बजे केंद्रीय विद्यालय के पास राजघाट दतिया में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम, िद्वतीय एवं तृतीय किश्त वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरांह 3.30 बजे गृहमंत्री नगर के वार्डो में डोर-टू-डोर भ्रमण पर निकलेंगे। सांय 4.30 बजे भांडेर रोड दतिया पर आमजन से भेंट करेंगे।

रविवार को करेंगे डोर-टू-डोर संपर्क

अपने दतिया प्रवास के दौरान गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को एक बार फिर शहर में सरप्राइज भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान वह शहर के किसी भी मोहल्ले में अचानक पहुंचकर डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनेंगे।

गृहमंत्री ने डोर-टू-डोर संपर्क की शुरुआत 14 जनवरी से की थी। इस दौरान उन्हें अकेला भ्रमण करता देख शहर के लोग अचंभित हो गए थे। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री को अपने बीच पाकर उनसे खुलकर उस समय बात भी रखी थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter