करंट लगने से जान गंवाने वाले किसान परिवारों को गृहमंत्री ने दी सहायता राशि, पीड़ित परिवारों को 12 लाख के चेक बांटे

Datia News : दतिया। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत तीन व्यक्तियों के कृषि कार्य करते हुए मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवारों में प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि रविवार को गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने प्रदाय की। गृहमंत्री ने इस दौरान आमजन की समस्याओं को भी सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने दतिया जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजघाट कालोनी निवास पर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत तीन प्रकरणों में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदाय की।

सहायता प्राप्त करने वालों में ग्राम बनवास निवासी विनीता पत्नी स्व.उपेंद्र यादव को 4 लाख की सहायता दी गई। इसी प्रकार ग्राम ररूआजीवन निवासी छाया पत्नी स्व.शिवम परिहार को 4 लाख एवं ग्राम बहादुरपुर निवासी रानी पत्नी स्व. चंदन सिंह दांगी को 4 लाख की राशि का चेक प्रदाय किया गया।

गृहमंत्री ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या के समाधान के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने हर संभव मदद का आवश्वासन भी दिया।

इस मौके पर गृहमंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने दशहरा उत्सव समिति की बैठक में भाग लिया। ठंडी सड़क पर एक निजी चिकित्सालय का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, आशाराम अहिरवार, डाॅ.राजू त्यागी, योगेश सक्सेना, सलीम कुरैशी, रजनी रावत, कालीचरण कुशवाहा, परशुराम अहिरवार, अतुल भूरे चौधरी, दीपक बेलपत्री, जीतू कमरिया, शिवाराजा, रुपेश योगी, संदीप चौबे,

भगवानसिंह कुशवाहा, बलवान गुर्जर, राजेंद्र अहिरवार, शिशुपाल अहिरवार, रवि गौतम, विनोद अहिरवार, सुमित राजपूत, कोमल शाक्य आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter