Datia News : दतिया। बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर भोपाल के जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में शामिल होने दतिया जिले के जा रहे अनुसूचित जनजाति समुदाय के महिला व पुरुषों को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को
होमगार्ड कार्यालय दिनारा रोड पर आयोजित कार्यक्रम में कंबल उड़ाकर माल्यार्पण कर विशेष बसों से भोपाल के लिए रवाना किया। इस मौके पर गृहमंत्री ने बसों को हरी झंडी भी दिखाई।
इस अवसर पर गृहमंत्री डा.मिश्रा ने अजजा वर्ग के महिला-पुरुषों को शुभकामनाएं देते हुए कहाकि बिरसा मुंडा जयंती 15 नवम्बर को जनजाति दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
जबकि पूर्व सरकारों ने अनुसूचित जनजाति वर्गो के लिए बातें तो बहुत की, लेकिन उत्थान के कार्य नहीं किए। हमारी सरकार ने जनजातियों के उत्थान के लिए काम करके दिखाया है।
सरकार ने जनजाति परिवारों को पोषण आहार योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया के खाते में एक हजार रुपये की राशि प्रतिमाह जमा करा रही है।
उन्होंने कहा कि भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले जनजाती गौरव दिवस पर भाग लेने के लिए जाने वाले सभी अनुसूचित जाति-जनजाति के भाईयों एवं बहिनों के आने एवं जाने, नाशते, भोजन तथा ठहरने के साथ-साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि जिले से लगभग 1100 लोग जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है। इनके लिए 30 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, कलेक्टर संजय कुमार, समाजसेवी डॉ.राजू त्यागी, डॉ.रामजी खरे, प्रशांत ढेंगुला, विपिन गोस्वामी, कमलू चौबे, गिन्नी राजा परमार, अतुल भूरे चौधरी, जीतू कमारिया,
वीरसिंह कमरिया, जगदीश यादव, मुकेश यादव, रजनी पुष्पेंद्र रावत, किरण गुप्ता, नीतू विश्वकर्मा, क्रांति राय, लक्ष्मी अहिरवार, कालीचरण कुशवाहा, मानसिंह कुशवाहा, धीरू दांगी, सत्यस्वरूप सक्सेना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश
भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अनुविभागीय दंडाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंधाई, कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी धनंजय मिश्रा सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
ग्राम भागौर में निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
गृहमंत्री डा.मिश्रा ने रविवार को ग्राम भागौर में 1 करोड़ 55 लाख की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन किया। साथ ही ग्राम पंचायत भागौर में गौ-शाला, गोपालपुर मार्ग से पलोथर तक मार्ग एवं तालाब निर्माण की सौगात दी।
गृहमंत्री के गांव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने स्वागत किया और उन्हें बग्गी से कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए। इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहाकि 12 वर्षो के दौरान अंचल का चहुंमुखी विकास किया गया है। क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या, सिंचाई, दस्यु समस्या, बिजली आपूर्ति आदि समस्याओं में अब परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
प्रजापति समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल
गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में रविवार को प्रजापति समाज के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेते हुए प्रजापति समाज के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए शपथ के महत्व को समझते हुए दिए गए दायित्वों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ समाज के विकास में योगदान देने की बात कही। इस मौके पर समाज के नए पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।