गृहमंत्री ने स्वीपर मशीन चलाकर नपा काे की लोकार्पित, सड़कों की सफाई में अब होगी आसानी

दतिया।  नगर को नवनिर्मित पार्क के रूप में जो सौगात मिली है उसके माध्यम से नगरवासियों को पार्क में शुद्ध वायु के साथ एक हरा-भरा वातावरण भी मिलेगा। इसके साथ ही रोड स्वीपर की सुविधा मिलने से नगर की सड़कों की सफाई भी आधुनिक मशीनांे से हो सकेगी। जिससे सड़कांे की सफाई के कार्य में श्रम के साथ समय की भी बचत होगी।

यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को परशुराम मंदिर के सामने नवनिर्मित पार्क के लोकार्पण के साथ ही सड़कों की साफ-सफाई के लिए चार लाख की लागत की रोड स्वीपर मशीन नगर पालिका दतिया को समर्पित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।गृहमंत्री ने कहाकि जिस स्थान पर आज पार्क का लोकार्पण किया गया है, उस स्थान पर कोई पार्क की कल्पना नहीं कर सकता था।

ग्रीन दतिया एवं क्लीन दतिया के रूप में हमारी भी नैतिक जबावदारी है कि शहर के पार्को को साफ-सुथरा रखें और उनमें गंदगी न होने दें। कार्यक्रम को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा. सलीम कुरैशी, कुष्णा कुशवाहा, सुभाष अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, प्रशांत ढंेगुला, भरत यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा रविवार को पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष स्व.लख्मीचंद्र टिलवानी लख्खा की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्व.लख्खा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्व.लख्खा धर्मपत्नि माला टिलवानी, पुत्री किरण टिलवानी, ज्योत्सना टिलवानी, लवली टिलवानी सहित परिवार के अन्य सदस्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। गृहमंत्री ने इस मौके पर स्मृति शेष जनसेवक लख्खा टिलवानी विशेषांक का भी विमोचन किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter