दतिया में हवाई सेवा शुरू किए जाने को लेकर सिंधिया से मिले गृहमंत्री, नियमित पैसेंजर फ्लाइट शुरू होने की संभावना

Datia News : दतिया। दतिया में एक बार फिर से हवाई सेवा शुरू किए जाने को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं। इस संबंध में गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान विशेष रूप से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।

गृहमंत्री एवं दतिया विधायक डाॅ.नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उड़ान योजना के तहत दतिया हवाई पट्टी से नियमित पैसेंजर फ्लाइट शुरू किए जाने को लेकर चर्चा की।

उन्होंने कहाकि दतिया में पीतांबरा पीठ पर दिल्ली, भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई अन्य राज्यों से बाहरी श्रद्धालुओं का लगातार आवागमन रहता हैं। ऐसे में यहां हवाई सेवा नियमित करने से लाभ होगा।

गृहमंत्री के इस आग्रह को सिंधिया ने स्वीकार करते हुए अपनी सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है। संभावना जताई जा रही है कि जल्दी ही दतिया हवाई पट्टी से एक बार फिर विमान सेवा शुरू करने की दिशा में कार्रवाई शुरू होगी।

गृहमंत्री के प्रयास से पहले शुरू हुई थी हवाई सेवा

दतिया में हवाई पट्टी का निर्माण कराने में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सार्थक प्रयास रहा है। उन्होंने हवाई पट्टी से नियमित हवाई सेवा भी शुरू कराई थी। जिसके तहत शनिवार और बुधवार को चार्टर प्लेन दतिया उतरने लगे थे। जिनसे इंदौर एवं भोपाल के लिए हवाई यात्रा सुगम हो गई थी। 

उस समय पर्याप्त यात्री न मिलने के कारण यह सेवा बंद हो गई थी। लेकिन अब फिर से गृहमंत्री द्वारा दतिया में हवाई सेवा शुरू किए जाने को लेकर अपने प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जिससे संभावना है कि दतिया हवाई पट्टी पर फ्लाइट आने लगेंगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter