ममता दीदी के गढ़ में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फूंका परिवर्तन का शंख, कहा इस बार बाजी भाजपा के पक्ष में

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में मंगलवार को भाजपा के दिग्गजों ने परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का झंडा लहराकर बंगाल में परिवर्तन के संकेत दिए। इसके साथ ही मप्र के गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने भी ममता दीदी के गढ़ में शंखनाद कर इस बार बंगाल में बाजी भाजपा के पक्ष में होने की बात कही।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में मां तारा की धरती वीरभूमि के चिल्लर मठ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मप्र के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने झंडा दिखाकर परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। यात्रा शुभारंभ अवसर पर डा. नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल में परिवर्तन का शंखनाद स्वयं शंख बजाकर किया। इस अवसर पर बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष, बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, सह प्रभारी अरविंद मेनन के साथ पार्टी के स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।
अपने तीसरे बंगाल दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भाषण पूरा करने के लिए मंच बदलना पड़ा। दरअसल, जिस मंच पर वह पहले मौजूद थे, उसके माइक में खराबी आ गई। इस वजह से उन्हें दूसरे मंच पर जाना पड़ा। नड्डा ने दूसरा माइक संभालते ही कहाकि मंच बदल सकता है, इरादे नहीं बदलते। योजनाएं कितनी भी करो रोकने की, रोक नहीं सकते। इस दौरान भीड़ ने जमकर उनके पक्ष में नारे लगाए।

जेपी नड्डा मंगलवार को बीरभूमि में रैली को संबोधित करने के लिए आए थे। नड्डा पहली बार दिसंबर में बंगाल दौरे पर गए थे। दूसरी बार वह जनवरी में बंगाल गए थे। दिसंबर में नड्डा के काफिले पर कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। हमले में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता घायल हुए थे। भाजपा नेताओं ने हमले के लिए टीएमसी को जिम्‍मेदार ठहराया, जबकि ममता बनर्जी ने इसे भाजपा की नौटंकी करार दिया था। तब केंद्र ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter