गृहमंत्री बोले, अगर निर्माण कार्य समय पर शुरू न हो तो ग्रामीण सीधे मुझे बताएं, गुणवत्ता पर भी रखें नजर, 14 करोड़ की सड़क का हुआ भूमिपूजन

Datia News : दतिया । अगर निर्माण कार्य निर्धारित समय पर शुरू न हो तो ग्रामीणजन सीधे मुझे अवगत कराएं साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो रहा है या नहीं, इस बात पर भी निगरानी रखें।

यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को 14 करोड़ 8 लाख की लागत से बनने वाली ग्राम धौर्रा वाया चूनाघाट चौकी से एनएच हाईवे पहुंच मार्ग के भूमिपूजन के दौरान कही। उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए 22 लाख के निर्माण एवं विकास कार्यो की सौगतें भी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहाकि इस मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के कई गांवों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। जिससे लोग आसानी से आ जा सकेंगे।

उन्होंने निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क मार्ग का निर्माण कार्य सोमवार 29 नवम्बर से शुरू कर दिया जाए।

इस दौरान उन्होंने मिट्टी रोकने के लिए 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नवीन रिटर्निग वॉल, 12 लाख की लागत की दो अलग-अलग सीसी रोड बनाए जाने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, गिन्नी राजा परमार, विपिन गोस्वामी, प्रेमनारायण मौर्य आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ग्रामीणें ने गृहमंत्री का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक राठौड, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव सहित भाजपा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

डा.अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया नगर की बाबा साहब कालौनी में भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का शनिवार को अनावरण भी किया।

गृहमंत्री ने इस मौके पर कहा कि दतिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक बाबा साहब की मूर्तियां उनके द्वारा स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि बाबा साहब किसी वर्ग विशेष के नहीं है, बल्कि वह सभी वर्गो के थे।

इस अवसर पर गृहमंत्री ने चार लाख की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण करने की घोषणा करते हुए संबंधित विभाग को प्रांक्कलन बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शाला भवन की भी घोषणा की।

उन्होंने कहाकि कालौनी में ट्रांसफार्मर बदलने की कार्रवाई की जाएगी। जिससे बिजली बोल्टेज की समस्या से क्षेत्रवासियों को जूझना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

जिगना में जागरुकता रैली में लिया भाग

ग्राम जिगना में जागरुकता रैली एवं बहुजन भजन संध्या के कार्यक्रम में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने अंबेड़कर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव मदद की बात कही।

गृहमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिगना के डा.अंबेडकर पार्क में 29 नवंबर को सुबह 11 बजे से जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।

इस मौके पर गृहमंत्री ने 60 लाख 49 हजार के विकास कार्यो की घोषणा करते हुए कहा कि 36.62 लाख से ग्राम पंचायत जिगना में विवाह वाटिका निर्माण, 12.50 लाख की लागत से तिवारीपुरा गौशाला के पास पोखर निर्माण, 11.37 लाख की लागत से कचरा छटाई केंद्र (सेग्रीगेशन शेड़) निर्माण की सौगात दी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter