कोविड वार्ड में पीपीई किट में मरीजों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री, कहा हिम्मत न हारें, शीघ्र स्वस्थ्य होंगे, इधर नपा को सौंपे पानी के टेंकर

दतिया ।  शनिवार को पीपीई किट पहनकर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। डा.मिश्रा ने मरीजों से चर्चा करते हुए कहाकि आप सभी हिम्मत रखें शीघ्र ही स्वस्थ्य होकर घर वापिस जाएंगे। चिकित्सक एवं नर्सेस पूरी मेहनत एवं लगन से सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद चिकित्सकों को समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

अपने दतिया प्रवास के दौरान लगातार यह दूसरा मौका था जब गृहमंत्री पीपीई किट पहनकर कोविड वार्डों में मरीजों से मिलने पहुंचे। इससे पहले भी जब दतिया प्रवास वह आए थे तो उन्होंने कोविड वार्ड में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। शुक्रवार को भी गृहमंत्री रावतपुरा कालेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का अवलोकन करने पहुंचे थे।

यहां भी उन्होंने कोरोना के भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछा एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा करते हुए कहाकि किसी प्रकार की समस्या हो, उन्हें अवगत कराएं। डा.मिश्रा ने मरीजों से चर्चा करते हुए उनकी हौंसला अफजाई कर कहा कि वह चिंता न करें हिम्मत बनाए रखें, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उपचार में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। गृहमंत्री को यहां जानकारी दी गई कि भर्ती मरीजों को गीत एवं संगीत के माध्यम से मनोबल बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान अपर कलेक्टर एके चांदिल, सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर सहित कई अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Banner Ad

नगर पालिका को सौंपे पानी के तीन टेंकर

गर्मी के मौसम में दतिया नगर के लोगों को पेयजल की समस्या न हो इसके लिए गृहमंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को तीन पानी टैंकर नगर पालिका दतिया को सौंपे। गृहमंत्री डा.मिश्रा ने जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को राजघाट कालौनी में नगर पालिका को पेयजल के लिए तीन पानी के टैंकर सौंपते हुए कहा कि भीषण गर्मी में शहर के लोगों को पेयजल आपूर्ति करने में यह टैंकर काफी उपयोगी साबित होगें। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वार्डों में पहुंचकर गरीबों को बांटा राशन

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने अंत्योदय योजना के तहत दतिया नगर के वार्ड क्रमांक एक एवं तीन में पहुंचकर 30 गरीब परिवारों में प्रत्येक को 35 किलो खाद्यान्न के पैकिट वितरित किए। खाद्यान्न पैकिट में गेंहूं, चावल, नमक, शक्कर आदि शामिल है। उन्हाेंने कहाकि कोरोना के संकट काल में सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। इसलिए हर संभव मदद उन तक पहुंचाई जा रही है। ताकि कोई गरीब भूखा न सोएं। उन्होंने कहाकि कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें। बिना मास्क लगाए घरों से बाहर न निकलें। गाइड लाइन का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी समस्या के निदान के लिए पूरा प्रशासन तत्परता से लगा है। इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter