शहरवासियों की समस्या जानने के लिए डोर-टू-डोर पहुंचेंगे गृहमंत्री, मकर संक्रांति से शुरू होगी नई पहल

Datia News : दतिया। गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार 14 जनवरी से 3 दिवसीय दतिया प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। शुक्रवार से ही गृहमंत्री आमजन की समस्याओं को करीब से जानने के लिए नगर के वार्डों में डोर-टू-डोर पहुंचेंगे।

इसमें सबसे खास बात यह होगी कि गृहमंत्री किसी भी वार्ड में बिना सूचना के पहुंचकर वहां के लोगों से रुबरु होंगे। ताकि उनकी वास्तविक समस्याओं को आसानी से जान सकें।

इस दौरान वार्डवासियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराए जाने का प्रयास भी किया जाएगा। वर्तमान में गृहमंत्री द्वारा अपने राजघाट निवास पर वन-टू-वन आमजन से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी जाती हैं।

Banner Ad

लेकिन अब इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए गृहमंत्री ने वार्डों में पहुंचकर डोर-टू-डोर पहुंचकर आमजन की समस्या जानने की कोशिश की जाएगी।

अपने दतिया प्रवास के दौरान आज 14 जनवरी को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इस दौरान वह मकर संक्रांति के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों भी शामिल होंगे।

इधर गरीब बस्तियों में बांटे गए गर्म वस्त्र

गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंदों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया। इस मौके पर भाजपा नेता डा.विवेक मिश्रा भी मौजूद रहे। डा.मिश्रा ने ग्राम रिछरा पहुंचकर वहां वृद्धजन एवं जरुरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित किए। ग्रामवासियों द्वारा डा.मिश्रा का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डा.मिश्रा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहाकि गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा हर संकट की घड़ी में दतिया निवासियों के साथ रहते हैं। चाहे कोरोना का समय हो या सर्दी का मौसम जरुरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए भाजपा जन हमेशा तत्पर हैं।

कोरोना के समय घर घर राशन पहुंचाने का कार्य गृहमंत्री ने किया था। आज सर्दी के मौसम में दतिया नगर के समाजसेवी गांव-गांव पहुंचकर असहाय व्यक्तियों को गर्म कपड़े वितरण कर रहे हैं।

इसके बाद दतिया नगर के वार्ड क्रमांक 34 पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास बस्ती में भी गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। समाजसेवी धीरज रावत और उनकी टीम द्वारा बस्ती में वस्त्र वितरण किया गया।

इस मौके पर जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी, मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव, मंडल अध्यक्ष रघुवीर कुशवाह, मुकेश यादव, मानसिंह कुशवाह, कैलाश पाल, परशुराम अहिरवार, गौरव दांगी, जोली शुक्ला, रिंकू बुंदेला, अंकित शर्मा, राहुल पुरोहित, संघर्ष यादव, रोहित शर्मा, मिंकू पाठक, अजय दुबे, मंगल यादव, नीतू रावत, धर्मेंद्र गुर्जर, गोलू यादव सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter