Datia News : दतिया। हनीट्रेप जैसा मामला दतिया में भी सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को ब्लेकमेल कर आरोपित उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। जिसके बदले में उन्होंने पीड़ित से रुपये और जेबरात भी ऐंठ लिए थे। आरोपितों में शामिल एक महिला और दो पुरुष पीड़ित से 6 लाख रुपये व जेबरात ऐंठ चुके थे। लेकिन जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो फिर आरोपित दबोच लिए गए।
दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर सोने चांदी के जेबर एवं रुपये ऐंठने वाले तीन आरोपितों को 72 घंटे के भीतर सेवढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ऐंठे गए सोने चांदी के जेबर एवं 60 हजार रुपये बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी सीताराम को आरोपित प्रिंयका पटवा निवासी इकोना, थाना धीरपुरा राममिलन परिहार निवासी भोवई थाना थरेट, देवेंद्र उर्फ अर्जुन जाटव छोटा आलमपुर थाना थरेट द्वारा षडयंत्रपूर्वक दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी लगातार दी जा रही थी।
जिसके एवज में आरोपितों ने फरियादी से सोने चांदी के जेबरात व करीब छह लाख रुपये गत दो महीने में वसूल कर लिए थे। जिसकी रिपोर्ट फरियादी सीताराम जाटव द्वारा थाना सेवढ़ा पर दर्ज कराई गई।
जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित प्रिंयका पटवा, राममिलन परिहार, देवेंद्र उर्फ अर्जुन जाटव को 13 जून को भगुवापुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
जिनके कब्जे से ऐंठे गए रुपये, जेबर, सोना चांदी व अपराध में जिन मोबाईल का प्रयोग किया गया था, वह दो मोबाइलों जप्त कर लिए गए। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रामबाबू शर्मा, उनि जितेंद्र सिंह सिकरवार, राहुल, राघवेंद्र की भूमिका रही।