होटल व लाॅज मालिकों को अब राेज देनी होगी अपने यहां ठहरने वालों की जानकारी, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

Datia News : दतिया। बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होटल, लाज, धर्मशाला में ठहरते हैं, उनके बारे में जानकारी संचालकों को हर रोज देनी होगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजय कुमार ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं।

सराय अधिनियम 1967 की धारा 8 के तहत जारी आदेश में उल्लेख किया है कि दतिया जिले के अंदर स्थित सभी सराय, धर्मशाला, होटल एवं लाज में  ठहरने वालों की जानकारी मालिकों एवं प्रबंधकों को प्रतिदिन संबंधित थाना प्रभारी एवं निकटतम कार्यपालिक दंडाधिकारी को लिखित में देना होगी।

यह जानकारी संबंधित अधिकारियों के पास अगले दिन सांय 5 बजे तक पहुंचाना आवश्यक होगा। यह आदेश 23 फरवरी तक लागू रहेगा। चुनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

Banner Ad

पेट्रोल और डीजल पंपों पर रिजर्व स्टाक के निर्देश

वहीं कलेक्टर ने जिले में संचालित पेट्रोल पंपों को रिजर्व में पेट्रोल और डीजल का स्टाक रखने के निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक पेट्रोल पंप एक हजार लीटर डीजल, 500 लीटर पेट्रोल रिजर्व स्टाक में रखना होगा।

उक्त रिजर्व स्टाक का निस्तारण जिला दंडाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देशों पर ही किया जा सकेगा।

आदेश का उल्लंघन करने एवं अवहेलना करने पर निर्वाचन नियमांे एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत संबंधित पेट्रोल पंप के विरुद्ध वैधानिक एवं दांडिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter