दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया गिरफ्तार : करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI का एक्शन ,बीजेपी का तंज बताया “MoneyShh” !
Manish Sisodia Arrested News in Hindi , Manish Sisodia Today News Hindi, Manish Sisodia CBI News in Hindi, Delhi Liquor Policy Case Explained in Hindi, Manish Sisodia CBI Raid News in Hindi , Manish Sisodia Arrested News in Hindi , manish sisodia,manish sisodia case,cbi manish sisodia case,aap manish sisodia case,manish sisodia cbi case,manish sisodia cbi,manish sisodia live,manish sisodia news,manish sisodia liquor case,manish sisodia cbi enquiry,manish sisodia latest,manish sisodia cbi raid,cbi raids manish sisodia,deputy cm manish sisodia,mainsh sisodiya vs cbi,manish sisodiya news today,manish sisodia latest news,cbi raid on manish sisodia,manish sisodia cbi summons

 

नई दिल्ली : देश की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा शराब नीति केस के सिलसिले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया, CBI ने उनसे 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद ये बड़ा निर्णय लिया। जिससे मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने BJP पर जमकर हमला बोल दिया है।

सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के एक बड़े अफसर ने CBI की पूछताछ में सिसोदिया का नाम लिया था। अफसर ने कहा- सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति में गड़बड़ी की थी, जिससे सरकार को मुनाफा नहीं हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर सिसोदिया से पूछताछ की गई थी।जहा CBI ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है

गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया के परिवार से मिले CM केजरीवाल
सत्येंद्र जैन के बाद AAP को  मनीष की गिरफ्तार से बड़ा झटका लगने वाला है हालांकि अरविन्द केजरीवाल लगातार सिसोदिया के परिवार के संपर्क में है और वो इस मामले में सक्रिय रूप से काम कर रहे है साथी ही विपक्ष के तंज़ का जबरदस्त जवाब देते नज़र आ रहे है। मनीष की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ डिप्टी सीएम के घर पहुंचे।

भ्रष्ट नेता “MoneyShh” गिरफ्तार – बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गिरफ्तारी बाद एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्ट नेताओं की पार्टी है। सत्येन्द्र जैन के बाद उनका एक और नेता की गिरफ्तारी से यह बात साबित हो गई है। संबित पात्रा ने प्रेस को बताया की मनीष सिसोदिया विश्व के पहले शिक्षा मंत्री हैं जिसको शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। स्कूल जो हिंदुस्तान के भविष्य को गढ़ता है, उस स्कूल के सामने शराब के ठेके खोले जा रहे थे और उससे कमीशन लिया जा रहा था। अरविंद केजरीवाल आप हमारे देश के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

वही आप नेता आतिशी सिंह ने कहा- “भाजपा आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवल और मनीष सिसोदिया की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है। यही वजह है कि झूठा आरोप लगाकर केंद्रीय एजेंसियों के जरिए गिरफ़्तारी कारवाई गई।”

ये गिरफ़्तारी गंदी राजनीति – CM केजरीवाल
केजरीवाल बोले मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।

डिप्टी सीएम ने कहा- बच्चों मेहनत से पढ़ाई करना
मनीष ने सब के सामने ये बात बोली की मुझे Schools में पढ़ने वाले बच्चों से बहुत प्यार है। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि आप दिल लगाकर पढ़ना, देश का भविष्य आप पर निर्भर है। मैं Jail से सब ख़बर लेता रहूंगा, अगर मुझे पता चला कि आपने पढ़ाई में लापरवाही की है ,आपके मनीष चाचा खाना नहीं खाएंगे।

सिसोदिया बोले- देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए, जेल जाना छोटी बात है
मनीष ने सुबह ट्वीट किया की आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ ह कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter